Live
Search
Home > देश > गुजरात की सियासत में सनसनी! CM को छोड़ सभी मंत्रियों ने क्यों दिया इस्तीफा, आज कौन लेगा शपथ?

गुजरात की सियासत में सनसनी! CM को छोड़ सभी मंत्रियों ने क्यों दिया इस्तीफा, आज कौन लेगा शपथ?

Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में नई कैबिनेट का आज गठन होगा, ऐसा में जाने कि आज किन मंत्रियों को इसमें जगह मिलने वाली है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 17, 2025 09:31:58 IST

New Cabinet Ministers List in Gujarat: गुजरात की राजनीति में आज शुक्रवार का दिन बेहद अहम होने जा रहा है. राज्य में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel)  के नेतृत्व में नई कैबिनेट का गठन किया जाएगा. गुरुवार को पूरे मंत्रिमंडल के एक साथ इस्तीफा देने के बाद अब सुबह 11 बजे महात्मा मंदिर, गांधीनगर में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. राज्यपाल आचार्य देवव्रत पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस मंत्रिमंडल विस्तार को बीजेपी के 2027 विधानसभा चुनाव की बड़ी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.

इस्तीफों के बाद नई कैबिनेट की तैयारी

गुरुवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था. यह कदम अचानक जरूर लगा, लेकिन पार्टी नेतृत्व के पास इसकी पहले से पूरी रूपरेखा तैयार थी. सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला संगठन के शीर्ष नेतृत्व BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय आलाकमान के निर्देश पर लिया गया, ताकि आगामी चुनाव से पहले टीम में नए चेहरे लाए जा सकें और सरकार में नई ऊर्जा का संचार हो.

 

सुबह 11 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

मंत्रिमंडल विस्तार का कार्यक्रम गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित किया गया है. यहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी इस कार्यक्रम के माध्यम से संगठनात्मक शक्ति और राजनीतिक संदेश दोनों देने की तैयारी में है.

भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में इस बार करीब 27 मंत्रियों को शामिल किए जाने की संभावना है. खास बात यह है कि सौराष्ट्र क्षेत्र को इस बार विशेष प्राथमिकता दी जा सकती है. इसका कारण है कि आम आदमी पार्टी (AAP) इस इलाके में धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रही है और बीजेपी इसे 2027 से पहले कमजोर नहीं होने देना चाहती.

पुराने मंत्रियों को भी मिल सकता है दोबारा मौका

हालांकि सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था, लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार 4 से 5 मौजूदा मंत्रियों को फिर से जगह मिल सकती है. इससे सरकार में निरंतरता बनी रहेगी और प्रशासनिक अनुभव भी बना रहेगा.

 संभावित मंत्रियों की सूची 

इस बार जिन नामों को लेकर चर्चा तेज है, उनमें पुराने और नए दोनों चेहरे शामिल हैं, इसमें जयेश रादडिया, शंकर चौधरी, उदय कांगड़, अमित ठाकर, अमित पोपटलाल शाह, हीरा सोलंकी, महेश कासवाला,  कौशिक वेकारिया, रीवाबा जाडेजा और अर्जुन मोढवाडिया के नाम शामिल है. इनके अलावा कुछ दिग्गज नेताओं पर भी भरोसा जताए जाने की संभावना है. इनमें मांडवी-कच्छ से अनिरुद्ध दवे, चोर्यासी से संदीप देसाई, लिंबायत से संगीता पाटिल और नडियाद से पंकज देसाई शामिल हैं.

कांग्रेस से आए नेताओं को भी मिल सकती है जगह

दिलचस्प बात यह है कि इस बार पार्टी कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है. इनमें अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और सी जे चावड़ा जैसे नामों पर मुहर लग सकती है. इससे पार्टी विपक्ष के वोट बैंक में सेंध लगाने और 2027 के चुनाव से पहले व्यापक जनाधार बनाने की रणनीति पर काम कर रही है.

2027 की जंग से पहले संगठन को मजबूत करने की कोशिश

गुजरात बीजेपी संगठन इस मंत्रिमंडल विस्तार को सिर्फ प्रशासनिक फेरबदल नहीं, बल्कि 2027 की चुनावी रणनीति की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम मान रहा है. पार्टी चाहती है कि विभिन्न क्षेत्रों खासकर सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात से नए चेहरों को आगे लाकर सामाजिक समीकरणों को और मजबूत किया जाए.

 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?