India News (इंडिया न्यूज), PBKS vs GT: आईपीएल 2024 का 37वां मुकाबला रविवार (21 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मोहाली के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस रपमानचाल मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रन बनाएं। वहीं पंजाब की तरफ से दिए 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से जीत हासिल की। 19.1 ओवर में गुजरात ने 7 विकट खोकर 143 रन बनाएं।
बता दें कि, टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को सलामी बल्लेबाज प्रभासिमरन सिंह (35 रन) और सैम करन (20 रन) ने तेज शुरुआत दिलाई। परंतु पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में रशीद खान ने प्रभासिमरन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ी। जिसके बाद पंजाब का विकेट नियमित अंतराल पर गिरता रहा। वहीं आखिरी के ओवरों में हरप्रीत ब्रार ने 29 रन की पारी खेली। जिसकी मदद से पंजाब ने 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 142 रन बनाए। इसके अलावा पंजाब की तरफ से राइली रूसो- 9 रन, लियाम लिविंगस्टोन- 6 रन, शशांक सिंह- 8 रन, जितेश शर्मा- 13 रन, आशुतोष शर्मा- 3 रन, हरप्रीत सिंह भाटिया- 14 रन, हर्षल पटेल- 0 रन, कगिसो रबाडा- 1 रन* बनाए। वहीं गुजरात की तरफ से साई किशोर ने 4 विकेट चटकाए। नूर अहमद और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट, साथ ही राशिद खान ने 1 विकेट झटके।
पंजाब किंग्स की तरफ से 143 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद धीमी रही। सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (13 रन) का विकेट 25 रन के स्कोर पर गिर गया। जिसके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (35 रन) और साई सुदर्शन (31 रन) के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई। परंतु उसके बाद राहुल तेवतिया ने 36 रन शानदार पारी खेलते हुए टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई। इनके अलावा गुजरात की तरफ से डेविड मिलर- 4 रन, अज़मतुल्लाह उमरज़ई- 13 रन, शाहरुख खान- 8 रन, राशिद खान- 3 रन बनाए। वहीं पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल ने 3 विकेट झटके। लियाम लिविंगस्टोन ने 2 विकेट और अर्शदीप सिंह-सैम करन ने 1-1 विकेट चटकाए।
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न वीडियो वायरल होता ही रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के छठे दिन संगम तट…
टीम इंडिया में स्टार कल्चर पूरी तरह हावी था। सीनियर खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे…
Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…
कोर्ट के अंदर जज से महिला कहती है कि, अंकल मेरी एक प्राथना और है…