होम / IPL 2024, PBKS vs GT Highlights: गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराया, PBKS के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी – India News

IPL 2024, PBKS vs GT Highlights: गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराया, PBKS के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी – India News

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : April 21, 2024, 11:33 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, PBKS vs GT Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में संडे डबल हेडर का पहला मुकाबला शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। मुकाबला पंजाब के मोहाली के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जितने के बाद पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रन बनाएं। वहीं पंजाब की तरफ से दिए 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से जीत हासिल की। 19.1 ओवर में गुजरात ने 7 विकट खोकर 143 रन बनाएं।

GT की बल्लेबाजी

  • ऋद्धिमान साहा- 13 रन
  • शुभमन गिल- 35 रन
  • डेविड मिलर- 4 रन
  • साई सुदर्शन- 34 रन
  • अज़मतुल्लाह उमरज़ई- 13 रन
  • शाहरुख खान- 8 रन
  • राशिद खान- 3 रन
  • राहुल तेवतिया- 32 रन*
  • साई किशोर- 0 रन*

PBKS की गेंदबाजी

  • अर्शदीप सिंह- 1 विकेट
  • लियाम लिविंगस्टोन- 2 विकेट
  • सैम करन- 1 विकेट
  • हर्षल पटेल- 3 विकेट

PBKS की बल्लेबाजी

  • सैम करन- 20 रन
  • प्रभसिमरन सिंह- 35 रन
  • राइली रूसो- 9 रन
  • लियाम लिविंगस्टोन- 6 रन
  • शशांक सिंह- 8 रन
  • जितेश शर्मा- 13 रन
  • आशुतोष शर्मा- 3 रन
  • हरप्रीत बराड़- 29 रन
  • हरप्रीत सिंह भाटिया- 14 रन
  • हर्षल पटेल- 0 रन
  • कगिसो रबाडा- 1 रन*

GT की गेंदबाजी

  • साई किशोर- 4 विकेट
  • राशिद खान- 1 विकेट
  • नूर अहमद- 2 विकेट
  • मोहित शर्मा- 2 विकेट

गुजरात ने पंजाब किंग्स को हराया

पंजाब किंग्स की तरफ से 143 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद धीमी रही। सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (13 रन) का विकेट 25 रन के स्कोर पर गिर गया। जिसके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (35 रन) और साई सुदर्शन (31 रन) के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई। परंतु उसके बाद राहुल तेवतिया ने 36 रन शानदार पारी खेलते हुए टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई। इनके अलावा गुजरात की तरफ से डेविड मिलर- 4 रन, अज़मतुल्लाह उमरज़ई- 13 रन, शाहरुख खान- 8 रन, राशिद खान- 3 रन बनाए। वहीं पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल ने 3 विकेट झटके। लियाम लिविंगस्टोन ने 2 विकेट और अर्शदीप सिंह-सैम करन ने 1-1 विकेट चटकाए।

पंजाब ने गुजरात को दिया 143 रन का लक्ष्य

पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 143 रनों का लक्ष्य थमाया है। इस मुकाबले में पंजाब का बल्लेबाजी क्रम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। प्रभसिमरन सिंह (35) और हरप्रीत बराड़ (29) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। वहीं, साई किशोर ने इस मैच में कहर बरपाया। उन्होंने चार विकेट हासिल किए।

08:15 PM, 21-APR-2024

PBKS vs GT Live Score : पंजाब का तीसरा विकेट भी गिरा

पंजाब का तीसरा विकेट भी गिर गया। पारी का आठवां ओवर फेंक रहे राशिद खान ने कप्तान सैम करन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 19 गेंदों में सिर्फ 20 रन बना सके। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए लियाम लिविंगस्टोन उतरे हैं। आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर 67/3 है।

08:10 PM, 21-APR-2024

PBKS vs GT Live Score : पंजाब को लगा दूसरा झटका

पंजाब को दूसरा झटका राइली रूसो के रूप में लगा जो सात गेंदों में सिर्फ नौ रन बना सके। उन्हें नूर अहमद ने अपने पहले ही ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जितेश शर्मा उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए कप्तान सैम करन 17 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।

07:59 PM, 21-APR-2024

PBKS vs GT Live Score : पंजाब किंग्स को लगा पहला झटका

पंजाब किंग्स को पहला झटका प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा। उन्हें मोहित शर्मा ने शिकार बनाया। प्रभसिमरन और सैम करन के बीच पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई। युवा बल्लेबाज ने 21 गेंदों में 35 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए राइली रूसो उतरे हैं।

07:31 PM, 21-APR-2024

PBKS vs GT Live Score : पंजाब किंग्स की पारी शुरू हुई

पंजाब किंग्स की पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए सैम करन और प्रभसिमरन सिंह आए हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

07:08 PM, 21-APR-2024

PBKS vs GT Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमातुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वॉरियर, मोहित शर्मा। इम्पैक्ट सब: साई सुदर्शन, शरथ बीआर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर।

पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट सब: राहुल चाहर, विदवथ कावेरप्पा, अथर्व तायडे, हरप्रीत सिंह भाटिया, शिवम सिंह।

PBKS vs GT Live Score : पंजाब ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। इस मैच में एक बार फिर टीम को शिखर धवन की कमी महसूस होगी। वह चोट की वजह से बाहर हैं। इस मुकाबले में पंजाब बिना किसी बदलाव के लिए खेलती नजर आएगी। वहीं, गुजरात टाइटंस एक बदलाव के साथ उतरी है। अजमातुल्लाह उमरजई की टीम में वापसी हुई है। उन्हें स्पेंसर जॉनसन की जगह मौका मिला है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

शनि करेंगे बेड़ा पार, जानिए क्या कहते है मूलांक 8 वालों के सितारे
Met Gala के कार्पेट पर पहुंची Laapataa Ladies की फूल, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
Mumbai: खराब चिकन खाने से फूड पोइजनिंग का शिकार बने मुंबईवासी, दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई दर्ज-Indianews
PM Modi AI Video: पीएम मोदी के वायरल एनिमेटेड डांसिंग वीडियो पर स्मृति ईरानी ने दी प्रतिक्रिया, प्रधानमंत्री को बताया कूल कैट-Indianews
Numerology: क्या है आपका मूलांक? जानें कैसा रहेगा 1 से 9 अंक वाले लोगों का आज का दिन-Indianews
West Nile Fever: केरल में लगातार फैल रहा वेस्ट नाइल बुखार, स्वास्थ्य विभाग ने प्री-मानसून सफाई गतिविधियों में तेजी लाने का दिया आदेश-Indianews
650 करोड़ कमाने वाली फिल्म के प्रमोशन में नहीं लगाया एक भी पैसा, S. S. Rajamouli ने स्ट्रैटेजी की शेयर – Indianews
ADVERTISEMENT