ADVERTISEMENT
होम / देश / Gujrat Flood: उकाई बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, इस सिजन में पहली बार उकाई बांध से 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा

Gujrat Flood: उकाई बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, इस सिजन में पहली बार उकाई बांध से 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : July 31, 2023, 3:47 pm IST
ADVERTISEMENT
Gujrat Flood: उकाई बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, इस सिजन में पहली बार उकाई बांध से 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा

Gujrat Flood: उकाई बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है

India News (इंडिया न्यूज़),Gujrat Flood: दक्षिण गुजरात के जीवनधारा कहे जाने वाले उकाई बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, उकाई बांध का रुल लेवल स्तर 333 फीट को पार कर गया है। आज उकाई बांध विभाग द्वारा जल स्तर बनाए रखने के लिए उकाई बांध के 4 हाइड्रो यूनिट के ज़रिए 23,396 क्यूसेक पानी तापी नदी में छोड़ा जा रहा है। फिलहाल बांध का जलस्तर 333.27 फीट तक पहुंच गया है, जबकि बांध में आज 52,237 क्यूसेक पानी का इनफ्लो हुवा हैं।

उकाई बांध का जलस्तार लगातार बढ़ रहा है

दक्षिण गुजरात के तापी, नवसारी,सूरत,वलसाड और भरूच के क्षेत्र में सिंचाई, पीने के लिए और औद्योगिक क्षेत्र पानी पहुंचने वाले उकाई बांध का जलस्तार लगातार बढ़ रहा है, बांध के रुल लेवल 333 फीट के जलस्तर को पार कर गया है। उकाई बांध विभाग की और से बांध के रुल लेवल जलस्थर को बनाए रखने के बांध के 4 हाइड्रो यूनिट के ज़रिए 23,396 क्यूसेक पानी तापी नदी मे छोड़ा जा रहा है। बांध में मौजूदा सीजन मे अभी तक नया जल 3017.17 एम.सी.एम की आयात हुई हैं, बांध में अभी कुल 5463.33 एम.सी.एम पानी का संग्रह आया है यानी बांध में 73.69% भरा हुआ हैं उकाई बांध का रुल लेवल जलस्तर 333 फुट की है और भयजनक जलस्तर 345 फीट हैं तभी हाल बांध का जलस्तर 333.29 फीट तक पहुंच गया है।

12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा 

प्रशासनिक व्यवस्था द्वारा उकाई बांध में पानी बढ़ने से बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बांध का नियम स्तर निर्धारित करने के बाद उसका रख रखाव करना बेहद जरूरी है। मौजूदा समय व सीजन को देखते हुए बारिश अभी बाकी है। तो सरकार ने आउटफ्लो को बढ़ाने का निर्णय लिया है। उकाई बांध में सुबह 7:15 बजे तक पानी की आय 90 हजार क्यूसेक थी। सरकार ने दोपहर 12 बजे के बाद 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला किया था, जिससे तापी नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़े-

Tags:

ahmedabad newscurrent affairsGujaratindian express"

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT