संबंधित खबरें
आंध्र प्रदेश के कॉलेज छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
जेल में संजय रॉय को रोज किस लिए दिए जाएंगे 105 रूपये, शिक्षा मंत्री होगा पड़ोसी, पूरी डिटेल जान रह जाएंगे हैरान
किस खास मुहरत में PM Narendra Modi करेंगे कुम्भ स्नान…क्यों इतना खास होता है यह समय और तिथि?
तबाही का संदेश बनकर आई ये मछली, जिसके ऊपर आते ही हर बार हुआ दुनिया का पतन, क्या इस बार भी खत्म हो…?
क्या है ISRO का 'गगनयान मिशन', जिसे देख जल-फुंक कर राख हुआ जा रहा है पाकिस्तान? पश्चिमी देशों की छाती पर भी लोटा सांप
घुसपैठिये रोहिंग्या मुसलमान भी डालेंगे दिल्ली चुनाव में वोट, राजधानी में कौन करवा रहा है इतनी बड़ी धांधली?
इंडिया न्यूज(India News), Gujrat Job Interview: गुजरात के भरूच में जॉब इंटरव्यू के दौरान मची भगदड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इंटरव्यू सेंटर पर युवाओं का जमावड़ा लगा है। भीड़ के दबाव के कारण रेलिंग टूट गई। रेलिंग टूटने से कुछ लोग गिर गए। वहीं विपक्ष ने मामले को सेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। गांधी ने वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, “बेरोजगारी की बीमारी भारत में महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का ‘केंद्र’ बन गए हैं। एक आम नौकरी के लिए कतारों मेंधक्के खा रहा ‘भारत का भविष्य’ नरेंद्र मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत है।”
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक्स हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “यह है झूठे विकास के गुजरात मॉडल की सच्चाई। दस-बीस हजार रुपये के लिए चंद वैकेंसी के लिए हजारों लोग जमा हो गए।”
अखिलेश यादव ने आगे लिखा, “भाजपा ने अपनी नीतियों के कारण देश के युवाओं को बेरोजगारी के सागर में धकेल दिया है। ये वही युवा हैं जो भाजपा सरकार को हटाकर अपने भविष्य का रास्ता बनाएंगे, क्योंकि जब तक भाजपा है, कोई उम्मीद नहीं है।”
ये है झूठे विकास के गुजरात मॉडल का सच … दस-बीस हज़ार रूपये के लिए आई कुछ रिक्तियों के लिए हज़ारों का जमावड़ा। भाजपा ने देश भर के युवाओं को अपनी नीतियों की वजह से बेरोज़गारी के महासागर में धकेल दिया है। यही वो युवा हैं जो भाजपा सरकार को हटाकर अपने भविष्य का रास्ता बनाएंगे क्योंकि… pic.twitter.com/L9H6kCvEkQ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 11, 2024
एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में एक फर्म द्वारा 40 रिक्तियों के लिए आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए लगभग 1000 लोग पहुंचे थे। लोगों की भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। जिस होटल में इंटरव्यू हो रहा था, उसके प्रवेश द्वार पर लोगों की भारी भीड़ थी। लोगों के बीच धक्का-मुक्की के कारण कुछ अभ्यर्थी घायल भी हुए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.