संबंधित खबरें
‘मेरे पिता के निधन पर…’, प्रणव मुखर्जी की बेटी ने खोल दिए कांग्रेस के धागे, कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं बची सोनिया गांधी!
राहुल गांधी की बचकानी हरकत से तार-तार हो गई दी थी मनमोहन सिंह की गरिमा, इन 3 मौकों पर आहत होकर कर दी थी इस्तीफे की पेशकश
मनमोहन सिंह की बहन इस वजह से अपने भाई को नहीं दे पाएंगी अंतिम विदाई, 10 साल तक मिली थी सुरक्षा
यूं ही नहीं धरती का स्वर्ग है कश्मीर, जब भारी बर्फबारी के बीच सैलानियों पर टूटा दुखों का पहाड़, कश्मीरियों ने खोल दिए मस्जिदों और घरों के दरवाजे
मनमोहन सिंह को आज नम आंखों से दी जाएगी अंतिम विदाई, कांग्रेस कार्यालय में एक घंटे के लिए रखा जाएगा उनका पार्थिव शरीर
‘पाप इतने भयंकर थे कि कभी…’, कांग्रेसी से शिवसैनिक बने इस नेता ने मनमोहन सिंह को लेकर ये क्या कह दिया?
India News (इंडिया न्यूज),Gulmarg Terrorist Attack:कश्मीर घाटी में गुरुवार को गुलमर्ग के पास आतंकियों ने सेना के एक वाहन को निशाना बनाया। हमले में चार जवान घायल हुए थे। इनमें से दो जवान बलिदान हो गए जबकि दो पोर्टरों की भी मौत हुई है। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आतंकियों को खत्म करने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने गुलमर्ग के बोथापथरी के नागिन पोस्ट के पास घुसपैठ की कोशिश की थी। सुरक्षाबलों ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया है।
Terrorist attack on an Army vehicle which was part of a convoy in J&K’s Baramulla in which a civilian porter has been killed. Four soldiers have also been injured in the attack. More details awaited: Army Officials pic.twitter.com/WCI5pCa2RS
— ANI (@ANI) October 24, 2024
इस हमले की जानकारी बारामूला पुलिस ने दी है। पुलिस का कहना है कि नागिन पोस्ट के पास बूटापथरी सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई।
इस हमले के बारे में बारामुल्ला पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है। पुलिस का कहना है कि नागिन पोस्ट के आसपास बूटापथरी सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई। इससे पहले गुरुवार सुबह आतंकियों ने पुलवामा के त्राल में एक गैर स्थानीय मजदूर को गोली मार दी थी। गोली उसके हाथ में लगी थी।
मजदूर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इस हमले के बारे में अधिकारियों ने बताया कि यूपी के बिजनौर के रहने वाले शुभम कुमार को आतंकियों ने बटागुंड गांव में गोली मार दी। गोली उसके हाथ में लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पिछले एक हफ्ते में घाटी में प्रवासी मजदूरों पर यह तीसरा हमला है।
इससे पहले रविवार को गंदेरबल में एक निर्माण स्थल पर हुए आतंकी हमले में 6 प्रवासी मजदूर और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई थी। 18 अक्टूबर को आतंकियों ने शोपियां में बिहार के एक मजदूर को गोली मार दी थी। उसकी मौत हो गई थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.