Gurugram Bus Fire: दिल्ली (Delhi) से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में एक चलती हुई वॉल्वो बस (Bus) में आग लगने की खबर है। आग लगने के बाद कुछ लोगों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना में चार लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। घटना में घायल लोगों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।

10-12 लोगों ने अपनी बचाई जान

शुरुआत में यह जानकारी आ रही थी कि बस की खिड़की से कूदकर 10-12 लोगों ने अपनी जान बचाई जबकि 20 से ज्यादा लोग फंसे हुए थे।उधर, सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया।फंसे हुए लोगों को बस से निकाला गया है जबकि बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई है।

खबर अपडेट हो रही है………………..