ज्ञानवापी मामले में केस की सुनवाई मंगलवार को वाराणसी की दो अलग-अलग कोर्ट में हुई। पहली सुनवाई ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग से जांच कराने की मांग पर हुई। शिवलिंग से जुड़े केस की सुनवाई जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में हुई। कोर्ट ने इस मामले पर अपना आदेश सुरक्षित करके 14 अक्टूबर को अगली सुनवाई तय की है।
दूसरा केस ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की पूजा की मांग को लेकर है, शिवलिंग की पूजा -पाठ से जुड़ी सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडेय की कोर्ट में हुई। इस केस में कोर्ट 12 अक्टूबर को सुनवाई करेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने भी शिवलिंग मिलने वाली जगह को सुरक्षित रखने के आदेश दिए है, ऐसे में वहां खुदाई या कुछ भी करने की अनुमति नही है हिंदू पक्ष ने मस्जिद कमेटी की दलीलों का विरोध किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना आदेश सुरक्षित रखते हुए 14 अक्टूबर को केस की अगली सुनवाई तय की है।
मुस्लिम पक्ष आज जिला अदालत में कार्बन डेटिंग और एएसआई सर्वे पेश नहीं कराने के फेवर में अपनी दलीलें पेश करेगा, इस मामले की सुनवाई दोपहर 2 बजे शुरू हुई थी, जिसके बाद कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया और फैसला सुनाने के लिए नई तारीख दे दी।
ये भी पढ़े-Mahakal corridor: महाकाल कॉरिडोर में लगी 45 करोड़ की मूर्तियां, 1 लाख भक्त कर सकते है दर्शन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.