इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh News। जैसा कि आप जानते ही हैं कि ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid controversy) की सर्वे टीम से कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा (Court Commissioner Ajay Kumar Mishra) को हटा दिया गया है। सर्वे टीम से हटाए जाने के बाद कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने अपने साथी कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह (Court Commissioner Vishal Singh) पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वे राजनीति का शिकार हुए हैं। मुस्लिम पक्ष के कहने पर नहीं उन्हें विशाल सिंह के कहने पर सर्वे टीम (Gyanvapi Masjid Survey Team) से हटाया गया है।
आपको बता दें कि उन्होंने विशाल सिंह के नाम एक संदेश भी दिया है। अजय मिश्रा ने कहा कि खुद उठने के लिए किसी और को गिराना नहीं चाहिए। मैं अपने आप में सही था, अगर मुझसे दिक्कत थी तो आकर बात करनी चाहिए थी, उन्होंने यह बहुत गलत किया।
अजय मिश्रा (Ajay Mishra) ने कहा कि मुझे हटाए जाने की वजह पता नहीं है। बस विशाल सिंह (Vishal Singh) को आपत्ति है। उन्हें मेरे सामने बैठकर बताना चाहिए कि मैंने क्या गलत किया है। यह राजनीति है। मैं इस राजनीति को समझ गया हूं, मेरा सीधापन ही मेरी गलती है।
मैंने कोई गलती नहीं की है, लेकिन विशाल ने जो किया वह गलत है। मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं। सर्वे के दौरान मैं अपने रास्ते जाता था, वह अपने रास्ते। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। लेकिन फिर भी मैं कोर्ट का सम्मान करता हूं। इसलिए चुप रहूंगा। मैं अपनी जगह सही हूं, कोई गलत काम नहीं किया, मेरी आत्मा यह जानती है।
वहीं सर्वे के बाद कोर्ट में हिंदू पक्ष की तरफ से दावा किया गया है कि मस्जिद परिसर के अंदर शिवलिंग (Shivling inside the mosque complex) मिला है, जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वो शिवलिंग नहीं फव्वारा है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : कश्मीर रेंज के आईजी ने की अपील, कहा-कश्मीर छोड़कर न जाए कोई कश्मीरी हिंदू, सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी
Afghanistan: जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास के एक स्थानीय अफगान कर्मचारी के वाहन पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: ऊना जिले के हरोली के भदासली गांव में पिता-पुत्र की…
Eiffel Tower Fire: फ्रांस की राजधानी का एक प्रतिष्ठित प्रतीक एफिल टॉवर में रविवार की सुबह…
कैंटीन में गंदगी का वीडियो बना चर्चा का विषय India News (इंडिया न्यूज), UP News:…
J&K:अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर के बलनोई इलाके…
Maternity Leave Given To Male Teacher: बिहार के वैशाली जिले से एक अजीब और अनोखा…