बाजार में मिलने वाले शैम्पू में कई तरह के केमिकल जाते है, जिसकी वजह से बालों में परेशानियां शुरु हो जाती है जिनमें बालों का झड़ना, डैंड्रफ, ड्राई स्किन, दो मुंहे बाल, बालों का सफेद होना ऐसे कई दिक्कतें होने लगती है, आपके बालों के साथ भी इस तरह की समस्याएं हो रही है तो हम आपके लिए लाए हैं एक खास शैम्पू लाए हैं। ये घर पर ही 10 रुपये के खर्चे में पाएंगे मजबूत, काले और रेशमी बाल।
हर्बल शैम्पू बनाने के लिए चीजे
इसमें शिकाकाई, रीठा पाउडर, नीम पाउडर, आंवला पाउडर की आवश्यकता होती है इस हर्बल शैम्पू में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, घर पर बनाया गया हर्बल शैंपू आपके स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस रखने में भी सहायक होता है।
ऐसे बनाएं शैम्पू
सबसे पहले एक पैन में एक गिलास पानी डालकर उसे गर्म के लिए गैस पर रख दें पानी जैसे ही गुनगुना हो जाए उसमें शिकाकाई, रीठा पाउडर, नीम पाउडर, आंवला पाउडर मिलाएं सभी पाउडर को गुनगुने पानी में मिलाकर अच्छे से फेंटे अच्छे तरीके से फेंटने के बाद 10 मिनट तक उबलने के लिए छोड़ दें।
जब ये घोल अच्छे से उबल जाए तो उसे कुछ देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें और फिर इसे किसी साफ बोतल में स्टोर करके रख दीजिए अगर आप शैम्पू में खूशबू चाहती हैं तो इसमें एसेंशियल ऑयल मिलाकर रख सकती हैं दो वॉश में इस शैम्पू का फायदा आपको दिखने लगेगा।
ऐसे धोएं बाल
शैंपू को यूज करने से पहले बालों को अच्छे से गीला करें गिले बाल में अच्छे से शैंपू अप्लाई करें और फिर हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें जिससे ब्लड सर्केुलेशन सही रहेगा हर्बल शैंपू है इसलिए इसमें झाग नहीं निकलेगाशैंपू करने के बाद बालों को अच्छे से धो लें।
ये भी पढ़े- Beauty Sleep: जानिए क्या है ब्यूटी स्लीप के पीछे का राज़, नींद कैसे बनाती है खूबसूरत