India News (इंडिया न्यूज़), LTTE Revive, नई दिल्ली: अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा पाकिस्तान के कराची का गैंगस्टर हाजी सलीम बड़े पैमाने पर तस्करी के माध्यम से भारत और श्रीलंका में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम यानी कि लिट्टे की गतिविधियों में नई जान डालने का प्रयास कर रहा है। भारतीय एजेंसियों ने इसका खुलासा किया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना से परिचित लोगों ने बताया कि ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के जरिए हाजी सलीम लिट्टे को पुनर्जीवित करने की फिराक में है। वह पाकिस्तान की ISI और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ काम करता है। इसके साथ ही भारत, श्रीलंका मालदीव और कुछ मध्य-पूर्व देशों में स्मगलिंग की देखरेख करता है।
हाजी सलीम और दाऊद के बीच संबंध
इस रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि पाक की जासूसी एजेंसी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हिंद महासागर और पाकिस्तान में करोड़ों डॉलर के ड्रग्स नेटवर्क के पीछे का दिमाग माने जाने वाले हाजी सलीम को पाकिस्तान के कराची में दाऊद के क्लिफ्टन रोड वाले घर पर अक्सर देखा गया है। इसके साथ ही इस बात का संदेह है कि इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के सक्रिय समर्थन से वह दोनों स्मगलिंग के लिए एक-दूसरे के संसाधनों का इस्तेमाल किया करते हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और राजस्व और खुफिया निदेशालय (DRI) समेत एजेंसियां इस पूरे आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने के लिए गैंगस्टर हाजी सलीम के साथ-साथ इब्राहिम की D-कंपनी के भारतीय संपर्कों की पहचान करने को लेकर अपना काम कर रही हैं।
NCB और नौसेना ने पिछले महीने एक संयुक्त अभियान में हिंद महासागर में एक तथाकथित मदर शिप को रोका था। इस दौरान 12,000 करोड़ रुपये की 2,500 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई थी। इस पूरी खेंप को बलूचिस्तान प्रांत में मकरान तट से भेजा गया था। इसके साथ ही भारत में लिट्टे के पुनरुद्धार से संबंधित जांच में 13 लोगों के खिलाफ एनआईए ने पिछले हफ्ते आरोप पत्र दायर कर कहा कि सलीम से ड्रग्स की सोर्सिंग श्रीलंकाई ड्रग माफिया के सदस्य कर रहे थे। साथ ही इसमें ये कहा गया, “आरोपी ने गुप्त व्यापार को अंजाम देने के लिए विभिन्न विदेशी व्हाट्सएप नंबरों का इस्तेमाल किया।”
Also Read: Petrol-Diesel के ताजा दाम हुए जारी, इन शहरों में मंहगा हुआ तेल
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…