Haldwani Violence Live: बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ने गए प्रशासन और पुलिस के लोगों पर एक धर्म विशेष समुदाय ने हमला कर दिया। इस हिंसा में 4 बदमाशों की मौत हो गई और 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बीते दिन अवैध मदरसे को तोड़ने गई जेसीबी मशीन पर लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस से लेकर मीडियाकर्मी पर हमले किए गए और साथ ही कई गाड़ियों पर आग लगा दी गई।
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत एक्शन लेते हुए घटना से जुड़े लोगों पर प्रशासनिक कार्रवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही घटना के बाद हलद्वानी (Haldwani) में इंटरनेट सेवा बंद है, और पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट पर है।
लाइव अपडेट्स के लिए यहां पढ़ें..
12:32 AM, 09/02/2024
Haldwani Violence Live: पूर्व से नियोजित थी घटना- नैनीताल जिला मजिस्ट्रेट
नैनीताल की जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह ने बताया कि घटना पूर्व से नियोजित थी। उन्होंने कहा कि यह “पूर्व नियोजित और अकारण” था।
12:04 AM, 09/02/2024
Haldwani Violence Live: जुमें की नमाज के पहले भापी पुलिस फोर्स
यूपी डीजीपी के आदेश के अनुसार कानपुर में भी अलर्ट है। जुमे की नमाज पर पुलिस फोर्स और बड़े अधिकारी सड़कों पर हैं। पूरे शहर सहित सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है।
11:34 AM, 09/02/2024
Haldwani Violence Live: यूपी में भी अलर्ट
उत्तराखंड स्थित हल्द्वामी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में भी पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। यूपी पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि हल्द्वानी में हिंसा के बाद उत प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड की सीमा से सटे हुए जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है।
11:02 AM, 09/02/2024
Haldwani Violence Live: सीएम धामी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजधानी देहरादून में उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर हालात की समीक्षा की है। इसके अलावा अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए।
10:32 AM, 09/02/2024
Haldwani Violence Live: प्रभावित इलाके में सुरक्षा व्यवस्था तेज
हल्द्वानी के हिंसा प्रभावित इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। हल्द्वानी की घटना के बाद प्रदेश भर की पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर जिलों के कप्तान अलर्ट हैं. सभी थाना कोतवालों को संवेदनशील इलाकों में नजर रखने के निर्देश दिए गए है।
10:12 AM, 09/02/2024
Haldwani Violence Live: हरीश रावत ने क्या कहा?
हिंसा के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोगों से शांति की अपील की। उन्होंने कहा, “हमेशा से शांत और आगे बढ़ती हुई हल्द्वानी आज अगर उबाल रहा है, तो ये चिंता का विषय है. हल्द्वानी हम सबका अभिमान है, हमारी शान है, उत्तराखंड की शान है, हमारी कॉमर्शियल कैपिटल है. मैं सभी लोगों से प्रार्थना करना चाहूंगा कि शांति-सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें और शांति लाएं. किसी तरह की उत्तेजक गतिविधि से हर व्यक्ति परहेज करें. प्रशासन भी और जनता भी शांति की तरफ आगे बढे.”
10:00 AM, 09/02/2024
Haldwani Violence Live: सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से बताया कि दंगाइयों और उपद्रवियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएंगी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना के संबंध में शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ सीएम ने उच्चस्तरीय बैठक कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। पुलिस को अराजक तत्वों से सख़्ती से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें-
Haldwani: हल्द्वानी में हिंसा के बाद प्रशासन अलर्ट, अब तक 4 उपद्रवियों की मौत; 250 घायल
India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर…
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…