India News (इंडिया न्यूज), Hamas Attack: इसरायली सेना ने कहा कि रविवार (5 मई) को घिरे गाजा पट्टी से केरेम शालोम सीमा पार की ओर दागे गए रॉकेटों की बौछार में तीन सैनिकों की मौत हो गई और एक दर्जन अन्य घायल हो गए। सेना ने बताया कि 12 घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। फिलिस्तीनी समूह हमास की सशस्त्र शाखा ने पहले रॉकेट हमले का दावा किया था। जिसके कारण इजरायली अधिकारियों को क्रॉसिंग को बंद करना पड़ा, जिसका इस्तेमाल गाजा में सहायता पहुंचाने के लिए किया जाता था। सेना ने कहा कि राफा क्रॉसिंग से सटे इलाके से क्रॉसिंग पर 14 रॉकेट दागे गए।
बता दें कि, सैन्य प्रवक्ता पीटर लर्नर ने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में पत्रकारों को बताया कि वायु सेना ने जवाब में त्वरित प्रतिक्रिया की और उन लॉन्चरों को नष्ट कर दिया, जिनसे प्रोजेक्टाइल दागे गए थे। उन्होंने कहा कि यह हमारे नजरिए से बहुत गंभीर घटना है, यह अस्वीकार्य है और आईडीएफ इस बात की जांच कर रही है कि सायरन बजने पर सैनिक क्यों मारे गए।
पीटर लर्नर ने कहा कि आने वाली गोलीबारी के दौरान सेना को ‘किसी अवरोधन के बारे में पता नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि एयरफोर्स इस बात पर गौर करेगी कि वास्तव में क्या हुआ था। इलाके में तैनात भारी मशीनरी, टैंक और बुलडोजर की सुरक्षा करते समय सैनिक इसकी चपेट में आ गए।
Arvind Kejriwal Attacked: केजरीवाल पर हमले का इतिहास नया नहीं है, इससे पहले भी कई…
India News (इंडिया न्यूज),Kota Acid Attack: कोटा में 1 महिला टीचर के साथ उसके पति…
India News(इंडिया न्यूज)Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने घर…
IITian Baba In Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने बताया कैसा होता है अघोरियों का…
India News(इंडिया न्यूज),Sehore News: क्या आपने कभी बैंक खाता किराए पर देने का मामला सुना…
Wipro Bumper Job Offer: Wipro बंपर भर्तियां अगले वित्त वर्ष में 10,000-12,000 छात्रों को कंपनी…