India News ( इंडिया न्यूज़ ) Hamas-Isreal War : इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से फोन पर बातचीत की है। उन्होंने इजरायल और हमास के बीच युद्ध को लेकर चर्चा की। वहीं उसके परिणामों पर चिंता जताई। मिस्र के राष्ट्रपति पद के प्रवक्ता ने फेसबुक पर बताया है कि दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा में लोगों की सुरक्षा पर फोकस रहा। राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है। उन्होंने गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य अभियानों के अपडेट और नागरिक जीवन पर इसके विनाशकारी प्रभावों के लिए जारी वृद्धि के खतरे पर विचारों का आदान-प्रदान किया। यह पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा है।
आपको बता दें, मिस्र के राष्ट्रपति ने चिंता जताते हुए कहा कि इस युद्ध के कारण यहां के मानवीय हालात बिगड़ जाएंगे, जंग रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए। राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने कहा कि संघर्ष विराम तुरंत हो ताकि मानवीय जीवन बच सके। वहीं मानवीय सहायता तुरंत पहुंचाई जानी चाहिए; प्रभावित इलाके में इसकी सख्त जरूरत है।
प्रवक्ता ने कहा- हवाई हमलों के दौरान भी हमास के भूमिगत ठिकानों को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है। शुक्रवार रात हमास के ऐसे 150 ठिकानों पर हमले किए गए। इसके चलते गाजा इलाके में संचार टूट गया है और इंटरनेट बंद कर दिया गया है। करीब 23 लाख लोग दुनिया से कट गए हैं। इधर, सेना ने दावा किया कि उसने हमास की वायुसेना के प्रमुख इस्साम अबू रुकबेह को मार डाला है। आईडीएफ के मुताबिक, रुकबेह 7 अक्टूबर को इजराइल में पैराग्लाइडिंग हमले के लिए जिम्मेदार था।
ये भी पढ़ें – Kazakhstan Fire: कजाकिस्तान की इस्पात कंपनी में लगी भीषण आग, 32 लोगों की मौत
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…