Hanuman Jayanti 2023: हिंदू धर्म में पवनपुत्र हनुमान की पूजा-अर्चना करना एक विशेष महत्व है। वैसे तो बजरंगी की पूजा व्यक्ति कभी भी कर सकता है, लेकिन उनकी पूजा के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन बेहद शुभ माना गया है। इन दोनों दिनों के अलावा भी साल में एक ऐसा दिन आता है, जिस दिन बजरंगी की अरधाना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन का नाम है हनुमान जयंती। आइए इसकी पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और धार्मिक महत्व को विस्तार से जानते हैं।
पंचांग के अनुसार इस साल हनुमान जयंती 06 अप्रैल 2023 को मनाया जाएगा। इस दिन बजरंगी का जन्मदिवस मनाया जाता है। इस साल हनुमान जयंती 05 अप्रैल प्रात:काल 09:19 बजे से प्रारंभ होकर 06 अप्रैल 2023 प्रात:काल 10:04 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि को आधार मानते हुए बजरंगी का जन्मोत्सव 06 अप्रैल 2023 को ही मनाया जाएगा।
बता दें हिंदू धार्मिक ग्रंथों में हनुमान जयंती के दिन हनुमत साधना करने का बहुत महत्व बताया गया है। पौराणिक मान्यता के अनुसार हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जो हर युग में पृथ्वी पर मौजूद रहते हैं और अपने भक्तों की एक सच्ची पुकार में मदद के लिए दौड़े चले आते हैं। मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने वाले व्यक्ति के पास कभी भी भूल से बुरी बलाएं नहीं फटकती हैं और वह सभी प्रकार के शत्रुओं से बचा रहता है।
ये भी पढ़ें: शनिदेव की विशेष कृपा पाने के लिए शनिवार को करें ये उपाय, दूर होंगे सारे कष्ट
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…