Live
Search
Home > देश > हरियाणा और पंजाब सिविल सचिवालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप

हरियाणा और पंजाब सिविल सचिवालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप

Bomb Threats: चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय और पंजाब सिविल सचिवालय (मिनी सचिवालय) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसके बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 29, 2026 11:07:01 IST

Mobile Ads 1x1

Bomb Threats: चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय और पंजाब सिविल सचिवालय (मिनी सचिवालय) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसके बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया.

धमकी मिलने के तुरंत बाद एहतियातन दोनों सचिवालयों को खाली करा लिया गया. सभी कर्मचारी और अधिकारी सचिवालय परिसर से बाहर निकालकर पार्किंग क्षेत्र में सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए.

सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस, पंजाब पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDS), डॉग स्क्वायड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं. पूरे परिसर की गहन जांच की जा रही है.

फिलहाल धमकी भरे ई-मेल की जांच की जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह धमकी वास्तविक है या अफवाह. स्थिति पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है.

खबर अपडेट हो रही है…

MORE NEWS

More News