संबंधित खबरें
भीमराव अंबेडकर पर छिड़ा विवाद पर मोदी सरकार और कांग्रेस आमने सामने,इस्तीफ़े की कांग्रेस ने की मांग
क्या उद्धव छोड़ेंगे कांग्रेस का हाथ? देवेंद्र फडणवीस ने चली ऐसी चाल, मुंह ताकते रह गए राहुल गांधी
2016 में सुर्खियों में आया..फिर रची दिल्ली के तबाही की साजिश! जानें कौन है उमर खालिद
‘तुम कायर हो!’ अमित शाह की किस बात पर राज्यसभा में भड़क उठे मल्लिकार्जुन खड़गे? सुनकर माथा पीट लेंगे
दिल्ली दंगों में आरोपी उमर खालिद को कैसे मिली जमानत ? इतने दिन रहेंगे जेल से बाहर
'22,280 करोड़ रुपये की संपत्ति वापस लौटाई है', जाने विजय माल्या और नीरव मोदी पर ED की कार्यवाई पर क्या बोली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?
India News (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। इस बीच बड़ी खबर आ रही है। रोहतक जिले की महम विधानसभा सीट से हरियाणा जन सेवक पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व विधायक बलराज कुंडू पर हमला होने का मामला सामने आया है। वहीं आरोप है कि बूथ निरीक्षण के दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इससे उनके निजी सचिव भी घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, मदीना गांव में हुई मारपीट में बलराज कुंडू के कपड़े फट गए हैं और उनके निजी सचिव भी घायल हो गए हैं। इस हमले को लेकर बलराज कुंडू ने एक वीडियो जारी किया है।
हरियाणा जन सेवक पार्टी के प्रत्याशी बलराज कुंडू ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी ने उन पर यह हमला करवाया है। इस हमले में उनके और उनके पीए के कपड़े फट गए और उनके पीए को भी काफी चोटें आई हैं। खबरों के मुताबिक बलराज कुंडू मदीना में बूथ नंबर 134 का निरीक्षण करने गए थे। आरोप है कि पूर्व मंत्री आनंद दांगी चुनाव भी नहीं लड़ रहे हैं। इसके बावजूद वे अपने 20 से 25 समर्थकों के साथ जबरदस्ती बूथ में घुस गए और बलराज कुंडू से मारपीट करने लगे।
VIDEO | Haryana Election 2024: Independent candidate from #Meham Assembly constituency Balraj Kundu alleges that he and his PA were beaten up by former Congress MLA Anand Singh Dangi and his supporters outside a polling booth. Dangi’s son Balram Dangi is contesting from Meham… pic.twitter.com/tuS94ZPdOk
— Press Trust of India (@PTI_News) October 5, 2024
बता दें कि, आनंद सिंह दांगी ने भी इस मामले में अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे मदीना गांव के बूथ पर निरीक्षण के लिए गए थे। वहां उन्होंने देखा कि एचजेपी प्रत्याशी बलराज कुंडू ईवीएम मशीन के पास खड़े थे। जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई तो उन्होंने उन्हें वहां से हटने को कहा। आरोप है कि इस पर बलराज कुंडू ने अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। इसके बाद वे बूथ से वापस आ गए। उन्होंने कहा कि जब तक वे बूथ पर थे, तब तक उनके कपड़े नहीं फाड़े गए और न ही किसी ने उनके पीए के साथ मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि बलराज कुंडू ने खुद ही अपने कपड़े फाड़े। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.