India News (इंडिया न्यूज), Haryana Road accident: हरियाणा के रेवाड़ी में देर रात दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसमे रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। छह लोग घायल हो गए हैं। हादसे का शिकार हुए सभी लोग खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे। सभी मृतक गाजियाबाद के बताए जा रहे हैं।
दरअसल गाजियाबाद के अजनारा ग्रीन सोसायटी में रहने वाले कुछ लोग खाटू धाम गए थे। सभी लोग एक दूसरे के पड़ोस में रहते हैं और दिल्ली से इनोवा कार बुक करके निकले हुए थे। खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद सभी लोग वापस गाजियाबाद जा रहे थे। रेवाडी से धारूहेड़ा रोड पर जाते समय गांव मसानी के पास उनकी कार पंक्चर हो गई थी। चालक व अन्य लोग पंक्चर हुई स्टेपनी को बदलने का प्रयास कर रहे थे और कुछ लोग सड़क किनारे कार के पास बैठे हुए थे और कुछ लोग कार के अंदर बैठे थे। इसी दौरान एसयूवी ने टक्कर मार दी।
बता दें कि, एसयूवी में सवार लोग रेवाडी शहर की रेलवे कॉलोनी में एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। यह परिवार भात भरकर लौट रहा था। गांव मसानी के पास अंधेरा होने के कारण चालक को खड़ी गाड़ी नजर नहीं आई, जिससे सीधी टक्कर हो गई। जिसमें गाड़ी में सवार 5 लोग घायल हो गए हैं। इनमें मिलन, सोनू, अजय, सुनील और भोलू शामिल हैं।
मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए इंडिया न्यूज के साथ..
ये भी पढ़े-Academy Awards 2024: बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन अवॉर्ड देने के लिए बिना कपड़ो के पहुंचे जॉन सीना
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…
Benefits of Guava Leaves: अमरूद के पत्ते हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर…
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…