संबंधित खबरें
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
भारत (Population Rise in India): भारत आबादी के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है। जल्द ही भारत आबादी के मामले में विश्व में प्रथम स्थान हासिल करने वाला है। हालांकि यह उपलब्धि जैसी स्थिति नहीं होगी, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में अभी जो हालात हैं, उसमें आबादी के मामले में चीन भारत से पीछे होता जा रहा है। चीन इस वक्त अपनी आबादी में कमी होने की स्थिति का सामना कर रहा है। पिछले करीब छह दशकों में यह पहली बार है जब चीन की आबादी में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इन दिनों चीन अपनी आबादी में गिरावट को लेकर चिंतित है।
विश्व जनसंख्या समीक्षा जनगणना और जनसांख्यिकी पर केंद्रित एक स्वतंत्र संगठन के अनुमान के अनुसार, 2022 के अंत तक दक्षिण एशियाई राष्ट्र की जनसंख्या 1.417 बिलियन हो गई है। यह चीन द्वारा मंगलवार को रिपोर्ट किए गए 1.412 बिलियन से 5 मिलियन अधिक है। इसके मुताबिक भारत चीन से आबादी के मामले में आगे निकल चुका है। भारत में जनसंख्या होने के बाद आकड़े सामने आ जाएंगे।
भारत की आधी आबादी 30 वर्ष से कम आयु की है। भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है। जनसांख्यिकीय लाभांश का अधिकतम लाभ उठाने के लिए, मोदी सरकार को हर साल कार्यबल में प्रवेश करने वाले लाखों लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की आवश्यकता है क्योंकि देश कृषि रोजगार से दूर हो रहा है और रोजगार के लिए लोग शहरों की तरफ पलायन कर रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक, 8 जनवरी तक भारत की जनसंख्या 1.423 अरब हो चुकी है। एक अन्य रिसर्च प्लेटफॉर्म मैक्रोट्रेंड्स का अनुमान है कि भारत की आबादी 1.428 बिलियन है। कोविड महामारी के दौरान जनसंख्या सर्वेक्षणों को स्थगित करने के बाद देश ने 2021 में एक दशक में एक बार होने वाली जनगणना के आंकड़ों को प्रकाशित नहीं किया था। जिससे सही आकड़ों की पुष्टि नहीं हो सकी।
इसे भी पढ़े- https://www.indianews.in/bihar/why-caste-census-is-being-done-in-bihar-how-to-know-how-many-people-in-one-caste/
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.