Ad Image
होम / Hathras Stampede: हाथरस में हुए हादसे के बाद कासगंज छोड़ अब मध्य प्रदेश के इस आश्रम में शिफ्ट हुआ भोले बाबा

Hathras Stampede: हाथरस में हुए हादसे के बाद कासगंज छोड़ अब मध्य प्रदेश के इस आश्रम में शिफ्ट हुआ भोले बाबा

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : July 19, 2024, 11:34 am IST

India News(इंडिया न्यूज), Hathras Stampede: यूपी के कासगंज में सत्संग के बाद मची भीषण भगदड़ में 123 लोगों की मौत के बाद भोले बाबा ने अब कासगंज आश्रम को छोड़ दिया है। 2 जुलाई को हुई इस घटना के बाद अब वे ग्वालियर स्थित आश्रम में रहने चले गए हैं। जारी रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को पूरा दिन कासगंज में रहने के बाद भोले बाबा अपने वकील एपी सिंह के साथ ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। इस फैसले के पीछे का कारण कासगंज में उनके आने से श्रद्धालुओं की भीड़ को बताया जा रहा है। कासगंज के स्थानीय सेवादारों का कहना है कि बाबा ग्वालियर स्थित आश्रम चले गए हैं।

हाथरस हादसे के बाद भोले बाबा का आया बयान

हाथरस में कार्यक्रम के बाद मची भगदड़ में इतने लोगों की मौत के बाद नारायण साकार हरि का असंवेदनशील बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि इस घटना के बाद वे काफी दुखी हैं। लेकिन नियति को कोई नहीं टाल सकता। जो इस धरती पर आया है, उसे जाना ही है।

Monsoon: दिल्ली-यूपी और बिहार समेत इन राज्यों में आज झमाझम बारिश, पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कहर बरपाएगा मॉनसून ; जानें IMD की ताजा अपडेट

भोले बाबा ने क्या कहा?

भोले बाबा ने आगे कहा कि, “2 जुलाई को हुई घटना से मैं व्यथित हूं, लेकिन नियति को कौन टाल सकता है। जो आया है, उसे जाना ही है, चाहे आगे हो या पीछे।” भोले बाबा ने कहा कि उनके वकील एसपी सिंह का दावा सही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्संग में जहरीला स्प्रे छिड़का गया था। इससे भगदड़ मच गई और लोग मारे गए। बाबा ने कहा,”प्रत्यक्षदर्शियों ने जहरीला स्प्रे छिड़कने की बात कही है। यह सच है। कोई साजिश हुई है। लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमें एसआईटी पर भरोसा है जो इस मामले की जांच कर रही है।

Bad Newz Review Out: Tripti की हॉटनेस में Vicky की कॉमेडी का तड़का, पहले दिन सिनेमा घर में फिल्म मचाएंगी धमाल

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

Ad Image
ADVERTISEMENT Ad Image

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
Ad Image