होम / देश / Hathras Stampede: होनी को कौन टाल सकता है…, हादसे के 15 दिन बाद भोले बाबा ने साजिश को लेकर कही यह बात, खुद बताया अपना पता

Hathras Stampede: होनी को कौन टाल सकता है…, हादसे के 15 दिन बाद भोले बाबा ने साजिश को लेकर कही यह बात, खुद बताया अपना पता

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : July 17, 2024, 7:55 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Hathras Stampede: होनी को कौन टाल सकता है…, हादसे के 15 दिन बाद भोले बाबा ने साजिश को लेकर कही यह बात, खुद बताया अपना पता

Hathras Stampede

India News (इंडिया न्यूज़),Hathras Stampede:  उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 2 जुलाई को सूरजपाल उर्फ ​​भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 123 लोगों की जान जा चुकी है। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सत्संग में भगदड़ के बाद से भोले बाबा फरार थे। अब हादसे के 15 दिन बाद उन्होंने 123 लोगों की मौत पर अफसोस जताया है।

होनी को कौन टाल सकता है-भोले बाबा 

सूरजपाल उर्फ ​​भोले बाबा बुधवार को अपने वकील एपी सिंह के साथ कासगंज जिले के पटियाली क्षेत्र के बहादुर नगर गांव में अपने आश्रम पहुंचे। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से एक्सक्लूसिव बातचीत में भोले बाबा ने कहा कि ‘ 2 जुलाई की घटना की बाद बहुत चिंतित है, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है एक दिन तो जाना ही है, कोई न कोई साजिश हुई है सनातन को कुछ लोग बदनाम करने में लगे है, हमे एसआईटी पर पूरा भरोसा है वह साजिश कर्ताओ को बेनकाब करेंगे’

बाबा भोले ने कहा कि हमे और हमारे वकिल को प्रत्यक्षदर्शियों ने विषैला स्प्रे के बारे में बताया वह पूर्णतया सत्य है कि कोई ना कोई साजिश जरुर हुई है।

इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

हाथरस हादसा मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भोले बाबा के मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर समेत 11 अन्य सेवादारों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

इससे पहले हाथरस भगदड़ की घटना पर एक वीडियो बयान में सूरजपाल उर्फ ​​’भोले बाबा’ ने कहा, “2 जुलाई की घटना के बाद हम बहुत व्यथित हैं… भगवान हमें इस दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दें। सभी को सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखना चाहिए। हमें पूरा भरोसा है कि जो भी दंगाई होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। मैंने अपने वकील ए.पी. सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोकाकुल परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें…”

देश Delhi Police Uniform: अब कार्गो पैंट में दिखेगी दिल्ली पुलिस! सर्दियों की ड्रेस भी हो सकता है बदलाव

Tags:

Hathras Stampede

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT