इडिया न्यूज, HBSE Haryana Board 10th Result 2022 : हरियाणा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। विद्यार्थी विभाग की संबंधित वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 73.18 प्रतिशत रहा । उन्होंने बताया कि कक्षा में 499 अंकों के साथ भिवानी की आशिमा राज्य में प्रथम रही जबकि प्रज्ञा स्कूल भांडवा की छात्रा सुनैना ने 497 अंक प्राप्त कर राज्यभर में दूसरा स्थान हासिल किया।
प्रेसवार्ता के दौरान बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने के लिए 3.25 लाख विद्यार्थी उपस्थित रहे। वहीं इस कक्षा की परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित की गई थी। अब अपना परीक्षा परिणाम सभी विद्यार्थी bseh.org.in की विभागीय वेबसाइट पर चेक कर सकते हो।
हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.आईएन पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर बीएसईएच 10वीं रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें- रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करें। इसके बाद, एचबीएसई 10वीं परिणाम-2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बाद एचबीएसई 10वीं स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.