India News (इंडिया न्यूज),HCL Recruitment 2024: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की तरफ से ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती योजना शुरु की गई है। HCL ने यह भर्ती विभिन्न विभागों के लिए निकाली है, जिसमें इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल सहित कई अन्य में पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी, 2024 से शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट www.hindustancopper.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
खाली पदों का विवरण
बता दें कि, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के लिए कुल 40 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में 60 प्रतिशत अंक के साथ बैचलर डिग्री पूरी होनी चाहिए। वहीं, एससी/एसटी के लिए यह मार्क्स 55% निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, आवेदक को साल 2021/2022/2023 GATE परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
आयु सीमा
ग्रेजुएट इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु आयु 28 वर्ष तक मांगी गई है। हालांकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति , एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को निर्धारित नियम के अनुसार छूट दी जाएगी। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
आवेदन शुल्क
इस पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क का भूगतान करना होगा। वहीं, यह फीस नॉन-रिफंडेबल होगी। इसके अलावा, PwBD सहित अन्य सभी उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
ये भी पढ़ें-