Hearing in Karnataka Hijab Controversy Today
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Hearing in Karnataka Hijab Controversy Today कर्नाटक के उडुपी कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। प्रदेश में शिक्षण संस्थान तीन दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं। वहीं हिजाब केस की सुनवाई आज फिर से अदालत में चल रही है। बहरहाल अदालत का फैसला जो भी हो लेकिन कोर्ट से बाहर हिजाब को लेकर राजनीतिक बहस भी शुरू हो गई है। इस दौरान नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Nobel laureate Malala Yousafzai )ने ट्वीट कर कहा है कि कॉलेज में हिजाब पहनकर आने वाली छात्राओं को रोकना सही नहीं है। मलाला ने कहा कि भारतीय नेताओं को मुस्लिम महिलाओं को हाशिये पर जाने से रोकना चाहिए।


Hearing in Karnataka Hijab Controversy Today
सीएम की हाईलेवल मीटिंग आज
कर्नाटक में हो रहे हिजाब विवाद को रोकने के लिए आज कर्नाटक के सीएम बसवराज बोंबई उच्च स्तरीय बैठक करने जा रहे हैं। इस मीटिंग में कैबिनेट भी शामिल होगी और हिजाब मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। वहीं आज इसी केस की सुनवाई हाईकोर्ट में भी होगी। सभी की निगाहें अब कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं।
सीएम की हाईलेवल मीटिंग आज
कर्नाटक के गृहमंत्री का बयान
कर्नाटक के गृह मंत्री ज्ञानेंद्र ने कहा है कि राज्य में जो हिंसा हुई है वह छात्रों ने नहीं बल्कि बाहरी लोगों ने की है, उन्होंने ही पथराव किया। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है, पुलिस अपना काम कर रही है। लोगों को शांत रहने की अपील करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि हमें अदालत के फैसले का सम्मान करना चाहिए।
कर्नाटक के गृहमंत्री का बयान
Connect With Us : Twitter Facebook