India News (इंडिया न्यूज), Heart Attack: इन दिनों आप देख पा रहे होंगे कि आए दिन कोई ना कोई हार्ट अटैक का शिकार हो रहा है। कोरोना के  बाद ऐसे मामले और बढ़ गए हैं। ऐसा क्यों हो रहा इसके पीछे की वजह अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने बताया है। खबर एजेंसी की मानें तो बीते रविवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research- ICMR) के एक रिसर्च का हवाला देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘वे व्यक्ति, जो पूर्व में गंभीर रूप से कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) का शिकार हुए थे उन्हें दिल के दौरे (heart attack) से बचने के लिए एक या दो साल तक जरूरत से ज्यादा परिश्रम नहीं करना चाहिए।’ हाल ही में गुजरात में दिल संबंधी समस्याओं की वजह से कई लोगों की जान चली गई, वो लोग नवरात्रि महोत्सव के दौरान ‘गरबा’ खेल रहे थे। इन मामलों के सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने ‘कार्डियोलॉजिस्ट’ सहित चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की।

ये काम ना करें

मांडविया ने पत्रकारों को बताया कि, ”आईसीएमआर ने एक विस्तृत अध्ययन किया है। इस अध्ययन के मुताबिक, वे लोग, जो पूर्व में गंभीर रूप से कोविड-19 संक्रमण का शिकार हुए थे उन्हें जरूरत से ज्यादा परिश्रम नहीं करना चाहिए। मांडविया ने (पूर्व में संक्रमित हुए लोगों) दिल के दौरे से बचने के लिए एक या दो वर्ष तक कठोर अभ्यास, दौड़ और वर्कआउट से दूर रहने की सलाह दी है।”

यह भी पढ़ें:-