होम / देश / शरीर के अंदर फट गया दिल, लिवर के 4 टुकड़े…सामने आई पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पढ़कर मुंह को आ जाएगा कलेजा

शरीर के अंदर फट गया दिल, लिवर के 4 टुकड़े…सामने आई पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पढ़कर मुंह को आ जाएगा कलेजा

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 6, 2025, 12:49 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

शरीर के अंदर फट गया दिल, लिवर के 4 टुकड़े…सामने आई पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पढ़कर मुंह को आ जाएगा कलेजा

Mukesh Chandrakar News (पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने)

India News, (इंडिया न्यूज), Mukesh Chandrakar News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है, जो दिल दहला देने वाली है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मुकेश चंद्राकर की हत्या कर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने शव को सेप्टिक टैंक में दफना दिया था। इस हत्या के बाद से पूरे देश में मृतक के लिए सहानुभूति हैं। मुकेश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, लीवर 4 टुकड़ों में बंटा हुआ था, चार पसलियां और कॉलर बोन भी टूटी हुई थी। इसके अलावा हाथ की हड्डी 2 टुकड़ों में टूटी हुई थी। साथ ही दिल पूरी तरह फटा हुआ था और सिर पर कई वार किए गए थे।

मुख्य आरोपी को एसआईटी ने हिरासत में लिया

इस बीच पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हैदराबाद से हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से ही आरोपी सुरेश चंद्राकर फरार था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने रविवार देर रात सुरेश को हैदराबाद से हिरासत में लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Shaurya Samman 2025: शहीदों के लिए शौर्य सम्मान समारोह पर कई वीर जवानों की शहादत को किया गया नमन, पढ़ें इनकी कहानी

एक जनवरी को लापता हुए थे मुकेश चंद्राकर

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पुलिस के अनुसार स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) 1 जनवरी, 2025 को लापता हो गए थे और उनका शव 3 जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति पर बने सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया ये दावा

राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया था कि, मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर कांग्रेस से जुड़े थे। हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि सुरेश चंद्राकर हाल ही में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे। बीजापुर में एक सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली एक खबर 25 दिसंबर को एनडीटीवी पर प्रसारित की गई थी, जिसे मुकेश चंद्राकर की हत्या का कारण बताया जा रहा है। यह निर्माण कार्य ठेकेदार सुरेश चंद्राकर से जुड़ा था।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग नहीं कर पाएगा सलमान का बाल भी बांका, 100 करोड़ के गैलैक्सी अपार्टमेंट में चल रहा है ऐसा काम

 

Tags:

Chhattisgarh Newsjournalist mukesh chandrakar murderjournalist murder caseMukesh Chandrakar Murder

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT