Heartfelt Tribute to CDS Bipin Rawat
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Heartfelt Tribute to CDS Bipin Rawat: जिसके नाम से दुश्मनों के खेम में हड़कंप मच जाता था। दुश्मन देशों के लिए काल बन चुके सीडीएस बिपिन रावत अब इस दुनिया में नहीं रहे। कुन्नूर में हुए विमान हादसे में रावत दंपत्ती समेत 11 सैन्य अधिकारियों की मौत सुनते ही पूरा देश स्तब्ध रह गया। आज शाम वेलिंगटन से सभी के पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच रहे हैं। जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उनके साथ कई मंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देंंगें।
बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल Bad condition of daughters crying
Heartfelt Tribute to CDS Bipin Rawat: जनरल बिपिन रावत के परिवार के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। बता दें कि रावत दंपत्ती की दो बेटियां हैं। जिनमें से बड़ी का नाम कीर्तिका है जो शादीशुदा है वह फिलहाल मुंबई में रहती है। छोटी बेटी का नाम तारिणी है जो दिल्ली हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस कर रही है। जब से दोनों बेटियों को इस हादसे के बारे में पता चला तब से दोनों बेटियां सदमे में हैं। वह इस बात को मानने के लिए कतई तैयार नहीं हैं कि उनके माता-पिता के साथ ऐसा कुछ घटित हुआ है।
Bipin Rawat India’s First CDS देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत
ग्रह प्रवेश से पहले दुनिया को अलविदा कह गया रावत दंपत्ति Rawat couple said goodbye to the world before entering the planet
Heartfelt Tribute to CDS Bipin Rawat: सीडीएस बिपिन रावत की मनपंसद स्थली उनका पैतृक राज्य उत्तराखंड ही थी। वह सेवानिवृत के बाद यहीं आकर बसना चाहते थे। क्योंकि उत्तराखंड के साथ उनके बचपन की यादें जुड़ी हुई थी। इसी लिए उन्होंने देहरादून की हसीन वादियों के बीच प्रेम नगर स्थित एक आशियाना बनाने का मन बनाया और काम शुरू करवा दिया था। कुछ समय बाद यह बनकर तैयार हो जाता और रावत परिवार इसमें रहने के लिए योजनाएं बना रहा था। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था।
Airplane Crashes History in India 10 बड़े हेलिकॉप्टर और विमान हादसे
Connect With Us: Twitter Facebook