इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Heat Wave In North India Including Delhi : अबकी बार मार्च से ही तापमान बढ़ने लगा था। भीषण गर्मी ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली, यूपी, बिहार और हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लू चल रही है। दिल्ली से लेकर लखनऊ और पटना तक में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी सोमवार और मंगलवार को भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार में लू जारी रहेगी। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा-दिल्ली, दक्षिण यूपी, राजस्थान, ओडिशा और झारखंड में भी मंगलवार तक हीटवेव चलती रहेगी। दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हालांकि पहाड़ी राज्यों से कुछ राहत मिल सकती है।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हो सकती है बारिश Heat Wave In North India Including Delhi


वहीं मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार शाम तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा मंगलवार से लेकर गुरुवार तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश हो सकती है।
राहत की बात यह है कि आने वाले दिनों में राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। बुधवार के बाद से गुरुग्राम में भी तापमान कुछ कम होगा। इसके अलावा दिल्ली समेत एनसीआर के अन्य शहरों में भी कुछ राहत मिल सकती है। हालांक यह राहत बुधवार के बाद से ही मिलनी शुरू होगी। Heat Wave In North India Including Delhi
मंगलवार से दिखना शुरू होगा पश्चिमी विक्षोभ का असर Heat Wave In North India Including Delhi
पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार और बुधवार से देखने को मिल सकता है। हालांकि पूर्वोत्तर के राज्यों में अच्छी-खासी बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 19, 20 और 21 अप्रैल को बारिश हो सकती है।
इसके अलावा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों में केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी बारिश होने की संभावना है। वहीं तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी अगले 5 दिनों में बारिश होने की उम्मीद है। इस तरह बुधवार के बाद से देश के कई राज्यों में राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। Heat Wave In North India Including Delhi
Read More : ITI Pass Students Requirement: आईटीआई पास विद्यार्थियों की आवश्यकता, जानिए कहां
Read Also : SSC Recruitment for various posts, know
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube