India News (इंडिया न्यूज़), School Closed in Tamil Nadu: भारी बारिश की वजह से तमिलनाडु के सभी स्कूलों मे आज सोमवार, 19 जून को छुट्टी घोषित कर दी गई है। चेन्नई के साथ-साथ राज्‍य में तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम के स्कूलों में आज छुट्टी कर दी गई है। आधी रात से राज्‍य के कई जिलों में जारी भारी बारिश हो रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारियों ने आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी करने के लिए आदेश दिए हैं।

जिला कलेक्ट्रेट का बयान-

तिरुवल्लूर के जिला कलेक्ट्रेट ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “भारी बारिश और बारिश के पूर्वानुमान के कारण आज के लिए कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपट्टू जिलों के सभी स्कूलों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है।” आगे भी राज्ये के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिस कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य के स्कूलों की छुट्टी की गई है।

Also Read: साक्षी मलिक के दावों को नाबालिग खिलाड़ी के पिता ने बताया झूठा, कहा- ‘नहीं मिली कोई धमकी’