India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh, शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे से जारी बारिश (Rain) के बाद अब नदी नालों के ऊफान पर है। कई खौफनाक (Himachal Pradesh) वीडियो सामने आने लगे। मंडी जिले के औट में 50 साल पुराना पुल बह गया। कुल्लू की पर्यटन नगरी कसौल में पार्किंग से 10 गाड़ियां पार्वती नदी (Parvati River Kasol) में बह गई। इसी तरह कुल्लू में भी एक कार ब्यास नहीं में बही गई। कसोल में सड़क किनारे हाईवे पर यह गाड़ियां पार्क थी। मंडी के औट में कुल्लू-बंजार-लुहरी-रामपुर को जोड़ने वाला ये 50 साल पुराना पुल बह गया है।
हरियाणा-हिमाचल को जोड़ने वाला मढावाला पुल भी बह गया। हिमाचल का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ देश-दुनिया से कट गया है। नेशनल हाईवे पिंजोर बद्दी मार्ग पर आवाजाही बंद हुई है। पुल के दोनों वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। शिमला का चबा पावर हाउस भारी बारिश में बह गया।
कुल्लू जिले के के छरुडू में व्यास नदी के बीच फंसे 9 में 5 लोगों को रेस्कयू कर लिया गया है। एनडीआरएफ की टीम बचे हुए चार लोगों को बचाने के लिए जुटी हुई है। मनाली से कुल्लू के बीच वाहनों की आवाजाही रोकी गई है। चंडीगढ़ मनाली फोरलेन की दो लेन नदी में बह गई हैं। लेह- मनाली हाईवे भी ठप पड़ा है।
कुल्लू की चंद्रताल झील के पास 200 से अधिक सैलानी फंसे हुए हैं। मनाली काजा मार्ग को खोलने में 48 घंटे का वक्त लग सकता है। हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल्लू, चंबा और शिमला में 5 लोगों की मौत हुई है। नेशनल हाईवे सहित 700 से अधिक सड़कें बंद हैं। जिले के एसपी मौके पर मौजूद है।
मौसम विभाग के अनुसार, बिलासपुर में नंगल डैम में 282 एमएम, बिलासपुर में 224, ऊना में 228, ओलिंदा में 215, लाहौल के गोंधला में 122 एमएम पानी बरसा है. सूबे के बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, सोलन और ऊना में बहुत भारी बारिश हुई है। इसके अलावा, शिमला में 80, सुंदरनगर में 83, मनाली 131, सोलन 107, नाहन 131, पालमपुर, चंबा 146, बिलासपुर 130, धौलाकुआं 81, कांगड़ा के देहरागोपीपुर 175 एमएम पानी बरसा है।
बारिश की वजह से कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह कीचड़ जमा हो गया है इस वजह से इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। सभी ट्रेन को शिमला में खड़ा कर दिया गया है।
हिमाचल के सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सभी से अपील है कि वे किसी भी नदी या जलाशय के पास न जाएं क्योंकि अगले 24 घंटों में और भारी बारिश होने की संभावना है… सभी को सतर्क रहना चाहिए और हमने प्रशासन को भी सभी सावधानियां बरतने और लोगों को सतर्क करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…