India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update, नई दिल्ली: पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर पूर्वी राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे NCR में तेज बारिश हुई। इस दौरान पूरे दिल्ली-NCR में तेज हवाएं चलीं। जिस वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज हुई है। IMD ने अगले दो दिन के लिए राजधानी में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।
IMD ने अगले 4 दिन के लिए उत्तर भारत में उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आज रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आरेंज अलर्ट और इसके बाद दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। दो दिन के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश में यलो अलर्ट जारी हुआ। रविवार को पश्चिमी राजस्थान में भी आरेंज अलर्ट और इसके बाद तीन दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में मौसम सुहाना बना हुआ है। शनिवार सुबह यूपी के कई जिलों में बारिश हुई। IMD ने प्रदेश भर के 60 से ज्यादा जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान के साथ बिजली चमकने को लेकर अलर्ट जारी किया है। आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, झांसी, जालौन, कानपुर नगर, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, कानपुर देहात, औरैया, रायबरेली, बागपत, मैनपुरी, अमरोहा, इटावा, मथुरा, बहराइच, महोबा, बलरामपुर, बुलंदशहर, एटा, लखीमपुर-खीरी, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, फर्रुखाबाद, हाथरस, गोंडा, फिरोजाबाद, ललितपुर, कासगंज, गाजियाबाद, हमीरपुर, सीतापुर, हापुड़, हरदोई, उन्नाव, कन्नौज, मुरादाबाद में आंधी-तूफान के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश की वजह से बिहार में भा मौसम सुहाना बना हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान पटना समेत 17 शहरों के अधिकतम तापमान में काफी गिरावट हुई है। IMD ने अगले 24 घंटे के लिए पटना समेत देश के 16 शहरों गोपालगंज, औरंगाबाद, बक्सर, पूर्वी चंपारण, अरवल, कैमूर रोहतास, वैशाली, सिवान, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, गया, शिवहर, जहानाबाद, सारण के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी प्रतिघंटा रहने के साथ-साथ वर्षा का पूर्वानुमान बताया है।
Also Read: आज होगा देश की नई संसद भवन का उद्घाटन, राजधानी की सभी सीमाएं सील, कई मार्ग रहेंगे प्रभावित
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.