Jammu-Kashmir Snowfall: भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी की खूबसूरत बर्फ से ढकी वादियों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है. वहीं मंगलवार को श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. इससे न सिर्फ आम लोगों की आवाजाही रुकी बल्कि आपात सेवाएं और सुरक्षाबलों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. इस बीच बचाव कार्य और सड़कें साफ करने का काम लगातार जारी रहा.पडेट
उड़ानों की तैयारी पूरी-श्रीनगर एयरपोर्ट
वहीं श्रीनगर एयरपोर्ट ने 28 जनवरी को अपने एक्स (X) हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि’ मौसम में सुधार के बाद रनवे, टैक्सीवे और एप्रन साफ कर दिए गए हैं और अब ऑपरेशन के लिए तैयार हैं. हालांकि धुंध की वजह से अभी विजिबिलिटी कम है.एयरलाइन और एयरपोर्ट अथॉरिटी हालात पर करीब से नजर रख रही हैं और जल्द ही फ़्लाइट ऑपरेशन फिर से शुरू होने की उम्मीद है. ऑपरेशन के शुरुआती दौर में देरी हो सकती है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी-अपनी एयरलाइन के संपर्क में रहें और लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल कम्युनिकेशन चैनल फॉलो करें’.
Following improvement in weather conditions, the runway, taxiway and apron have been cleared and are now ready for operations. However, visibility is currently on the lower side due to haze conditions.
Airline and Airport Authorities are closely monitoring the situation, and…
— Srinagar Airport (@SrinagarAirport) January 28, 2026
मंगलवार को रद्द कर दी गईं उड़ानें
मंगलवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पर 58 तय उड़ानें 29 आगमन और 29 प्रस्थान रद्द कर दी गईं जिससे सैकड़ों पर्यटक फंस गए. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बर्फबारी के कारण रनवे पर उड़ानों का संचालन सुरक्षित नहीं था. घाटी के ज्यादातर इलाकों जिनमें श्रीनगर भी शामिल है में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फ गिरी. सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थल बर्फ से ढककर किसी विंटर वंडरलैंड में बदल गए.
प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों और श्रीनगर में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण, रनवे वर्तमान में सुरक्षित विमान संचालन के लिए उपलब्ध नहीं है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, आज के लिए श्रीनगर से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
एयरलाइन और एयरपोर्ट प्राधिकरण…
— Srinagar Airport (@SrinagarAirport) January 27, 2026
श्रीनगर जम्मू नेशनल हाईवे बंद
श्रीनगर–जम्मू नेशनल हाईवे को काज़ीगुंड से बनिहाल के बीच भारी बर्फ जमने के कारण बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि जब तक बर्फ हटाने का काम पूरा नहीं होता तब तक इस सड़क पर किसी भी तरह की आवाजाही की अनुमति नहीं है.
रेल सेवाएं भी प्रभावित
रेल सेवाएं भी प्रभावित रहीं. बनिहाल और बडगाम के बीच कुछ ट्रेनें पहले रद्द करनी पड़ीं. हालांकि पटरियां साफ होने के कुछ घंटों बाद ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं.
हेल्पलाइन नंबर जारी
लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. कई बर्फ से ढके इलाकों में जहां सड़कें बंद रहीं वहां पुलिसकर्मी मरीजों को स्ट्रेचर पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाते नजर आए. मौसम विभाग ने अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है. कुछ जगहों पर तेज हवाएं और गरज-चमक भी हो सकती है. बुधवार को भी हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार हैं.
हिमस्खलन की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (JKUTDMA) ने कश्मीर के गांदरबल, अनंतनाग, बांदीपोरा, बारामूला, कुलगाम और कुपवाड़ा, और जम्मू क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी और रामबन जिलों के लिए हिमस्खलन (एवलांच) की चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी मंगलवार शाम तक प्रभावी रही.