Live
Search
Home > देश > जम्मू–श्रीनगर हाईवे पर लगी ब्रेक, क्या आज श्रीनगर से उड़ान भरेंगी फ्लाइटें? एयरपोर्ट ने दिया बड़ा अपडेट

जम्मू–श्रीनगर हाईवे पर लगी ब्रेक, क्या आज श्रीनगर से उड़ान भरेंगी फ्लाइटें? एयरपोर्ट ने दिया बड़ा अपडेट

Srinagar-Jammu: मंगलवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पर 58 तय उड़ानें 29 आगमन और 29 प्रस्थान रद्द कर दी गईं जिससे सैकड़ों पर्यटक फंस गए. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बर्फबारी के कारण रनवे पर उड़ानों का संचालन सुरक्षित नहीं था.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 28, 2026 09:21:55 IST

Mobile Ads 1x1

Jammu-Kashmir Snowfall: भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी की खूबसूरत बर्फ से ढकी वादियों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है. वहीं मंगलवार को श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. इससे न सिर्फ आम लोगों की आवाजाही रुकी बल्कि आपात सेवाएं और सुरक्षाबलों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. इस बीच बचाव कार्य और सड़कें साफ करने का काम लगातार जारी रहा.पडेट

उड़ानों की तैयारी पूरी-श्रीनगर एयरपोर्ट

वहीं श्रीनगर एयरपोर्ट ने 28 जनवरी को अपने एक्स (X) हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि’ मौसम में सुधार के बाद रनवे, टैक्सीवे और एप्रन साफ कर दिए गए हैं और अब ऑपरेशन के लिए तैयार हैं. हालांकि धुंध की वजह से अभी विजिबिलिटी कम है.एयरलाइन और एयरपोर्ट अथॉरिटी हालात पर करीब से नजर रख रही हैं और जल्द ही फ़्लाइट ऑपरेशन फिर से शुरू होने की उम्मीद है. ऑपरेशन के शुरुआती दौर में देरी हो सकती है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी-अपनी एयरलाइन के संपर्क में रहें और लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल कम्युनिकेशन चैनल फॉलो करें’.

मंगलवार को रद्द कर दी गईं उड़ानें

मंगलवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पर 58 तय उड़ानें 29 आगमन और 29 प्रस्थान रद्द कर दी गईं जिससे सैकड़ों पर्यटक फंस गए. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बर्फबारी के कारण रनवे पर उड़ानों का संचालन सुरक्षित नहीं था. घाटी के ज्यादातर इलाकों जिनमें श्रीनगर भी शामिल है में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फ गिरी. सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थल बर्फ से ढककर किसी विंटर वंडरलैंड में बदल गए.

श्रीनगर जम्मू नेशनल हाईवे बंद

श्रीनगर–जम्मू नेशनल हाईवे को काज़ीगुंड से बनिहाल के बीच भारी बर्फ जमने के कारण बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि जब तक बर्फ हटाने का काम पूरा नहीं होता तब तक इस सड़क पर किसी भी तरह की आवाजाही की अनुमति नहीं है.

रेल सेवाएं भी प्रभावित

रेल सेवाएं भी प्रभावित रहीं. बनिहाल और बडगाम के बीच कुछ ट्रेनें पहले रद्द करनी पड़ीं. हालांकि पटरियां साफ होने के कुछ घंटों बाद ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं.

हेल्पलाइन नंबर जारी

लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. कई बर्फ से ढके इलाकों में जहां सड़कें बंद रहीं वहां पुलिसकर्मी मरीजों को स्ट्रेचर पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाते नजर आए. मौसम विभाग ने अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है. कुछ जगहों पर तेज हवाएं और गरज-चमक भी हो सकती है. बुधवार को भी हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार हैं.

हिमस्खलन की चेतावनी

जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (JKUTDMA) ने कश्मीर के गांदरबल, अनंतनाग, बांदीपोरा, बारामूला, कुलगाम और कुपवाड़ा, और जम्मू क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी और रामबन जिलों के लिए हिमस्खलन (एवलांच) की चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी मंगलवार शाम तक प्रभावी रही.

MORE NEWS