India News (इंडिया न्यूज), Hemant Soren Live Update : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी किसी भी समय गिरफ्तार कर सकती है। हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले, कोयला खनन समेत कई अन्य आरोप लगे हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इन्हें 15 दिनों तक रांची में ED की कस्टडी में रखा जा सकता है।
बता दें कि गिरफ्तारी के पहले रांची में राजभवन, सीएम आवास और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई।
08:45 PM, 31-JAN-2024
ईडी की हिरासत में हेमंत सोरेन
झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत में हैं। सोरेन ईडी की हिरासत में ही राजभवन पहुंचे हैं। वे यहां राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
08:40 PM, 31-JAN-2024
चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री
हेमंत सोरेन सौंप सकते हैं इस्तीफा
08:57 PM, 31-JAN-2024
चम्पई सोरेन होंगे अगले सीएम
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि चम्पई सोरेन को विधायक दल ने अगले मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया है। हेमंत सोरेन जी कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री परिवार के विरोध के कारण नहीं बना पाए।
07:57 PM, 31-JAN-2024
मुलाकात का दिया समय
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड के विधायकों को मुलाकात का समय दे दिया है। रात 9 से 9:30 बजे के बीच मुलाकात होगी।
07:42 PM, 31-JAN-2024
पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश
झारखंड के सभी ज़िलों में पुलिस को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. गृह विभाग ने निर्देश दिए हैं. सभी ज़िलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया गया है.
07:23 PM, 31-JAN-2024
राजभवन पहुंचे सकते हैं सूरत में विधायक
हेमंत सोरेन के घर पर मौजूद विधायकों की ओर से राजभवन से समय मांगा गया है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम की गिरफ्तार की सूरत में विधायक राजभवन पहुंचे सकते हैं।