ADVERTISEMENT
होम / देश / Hermes 900 Starliner Drone:भारतीय सेना की निगरानी क्षमता होगी दोगुनी, शामिल हुए कुछ खास ड्रोन

Hermes 900 Starliner Drone:भारतीय सेना की निगरानी क्षमता होगी दोगुनी, शामिल हुए कुछ खास ड्रोन

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : November 8, 2023, 4:26 am IST
ADVERTISEMENT
Hermes 900 Starliner Drone:भारतीय सेना की निगरानी क्षमता होगी दोगुनी, शामिल हुए कुछ खास ड्रोन

Hermes 900 Starliner Drone

India News(इंडिया न्यूज),Hermes 900 Starliner Drone: भारतीय सेना की अब निगरानी क्षमता दोगुनी होने जा रही है। क्योंकि भारतीय सेना को अब हेरॉन मार्क-2 ड्रोन के साथ-साथ हर्मीस-900 ड्रोन मिलने जा रहा है। जिसको शामिल करने से भारतीय सेना को अत्यधिक मजबूती मिलने वाली है। वहीं सेना की ओर से दी गई जानकारी की माने तो सेना में हेरॉन मार्क-2 ड्रोन को शामिल करने और हर्मीस 900 स्टारलाइनर ड्रोन को शामिल करने की योजना से भारतीय सेना की निगरानी क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही यह सेना के लिए गेम चेंजर साबित होगी।

कुछ ऐसे पहुंचा रहा फायदा

इसके साथ ही बात अगर भारतीय सेना में इन ड्रोनों की भूमिका की करें तो इस ड्रोन के मदद से मुख्य रूप से दूर से संचालित इन विमानों के स्थानांतरण ने सेना की निगरानी के साथ-साथ हमले की क्षमता को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं बता दें कि, भारतीय सेना ने हाल ही में हेरॉन मार्क 2 ड्रोन को शामिल किया है जो उत्तरी क्षेत्र में मारक क्षमताओं से लैस हो सकते हैं, और देश भर के विभिन्न स्थानों पर इन मानवरहित विमानों का पुराना संस्करण मौजूद है।

सेना में महिला अधिकारियों की भूमिका

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, भारतीय सेना में महिला अधिकारियों की भूमिका लगातार बढ़ रही है। इसी मामले में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि, महिला अधिकारियों को पहली बार मई 2009 में आर्मी एविएशन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल स्ट्रीम में शामिल किया गया था। इसके बाद ईएमई की महिला अधिकारियों को आर्मी एविएशन इकाइयों में इंजीनियरिंग अधिकारियों के रूप में तैनात किया गया था।

जानकारी के लिए बता दें कि, एटीसी और इंजीनियरिंग ऑफिसर स्ट्रीम में महिला अधिकारियों को सुचारू रूप से शामिल करने के बाद, महिला अधिकारियों को आर्मी एविएटर्स के रूप में शामिल करना एक स्वाभाविक प्रगति थी। वर्तमान में, दो महिला अधिकारी पहले से ही आर्मी एविएशन में पायलट के रूप में सेवारत हैं और तीन प्रशिक्षण ले रही हैं।

ये भी पढ़े

Tags:

India News in HindiIndian ArmyLatest India News Updates

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT