Heroin Worth Rs 5 Crore Seized from Maharashtra

इंडिया न्यूज़, मुंबई:

Heroin Worth Rs 5 Crore Seized from Maharashtra महाराष्ट्र में आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने दो नशा तस्करों को धर दबोचा है। इनके पास से एटीएस ने 1.724 किलोग्राम हेरोइन के अलावा करीब ढाई लाख रुपए नकद और दो मोबाइल भी जब्त किए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तराखंड के रहने वाले हैं। जो नशा तस्करी का काम करते हैं। एटीएस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

1.724 किलोग्राम हेरोइन

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) को इनपुट मिला था कि वसई के पेल्हारे गांव में नशीले पदार्थों की खेप पहुंची हुई है जो आगे सप्लाई करनी है। मिली सूचना के आधार पर एटीएस ने टीम गठित करते हुए पेल्हार इलाके को पूरी तरह से घेर लिया। इसके बाद जांच एजेंसी ने वसई (Vasai) इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया और भारी मात्रा में हेरोइन समेत उत्तराखंड (Uttarakhand)के मोहम्मद नासिर, मोहम्मद अख्तर को मादक पदार्थ समेत धर दबोचा। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है।

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

Read More:Drug Trafficking नशा तस्करी केस मेें फंसे अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर मोहाली में केस दर्ज

कोर्ट से मिला एक हफ्ते का रिमांड

एटीएस के अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए मोहम्मद अख्तर व छोटा मोहम्मद नासिर को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं इनका एक अन्य साथी भागने में कामयाब हो गया है। शुरूआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यह नशीला पदार्थ राजस्थान से लेकर आते थे और मुंबई में सप्लाई करते थे। आरोपियों ने यह भी बताया कि इन्हें जूतों के सोल में छिपाकर लाया जाता था। एटीएस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से इन्हें 15 फरवरी तक के लिए रिमांड (remand) पर भेज दिया गया है।

कोर्ट से मिला एक हफ्ते का रिमांड

Read More: Saraswati Idol Immersion Violence in Jharkhand युवक की मौत के बाद झारखंड में बवाल

Connect With Us : Twitter Facebook