इंडिया न्यूज, बेंगलुरु।
Hijab-Halal Controversy : जैसा की आपको पता ही है कि कर्नाटक में पिछले काफी समय से हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं हिजाब के बाद गैर हिंदू दुकानदारों को मंदिर परिसर में दुकान न लगाने और अब हलाल मीट का विवाद चल रहा है। इसी बीच श्री शरणबसवेश्वर मठ के मंहत प्रणवानंद स्वामी ने युवाओं से अपील की है कि वो किसी सांप्रादायिक एजेंडे में फंसने की जगह अपनी पढ़ाई और अपने काम पर फोकस करें।
सांप्रदायिक शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि हमारी धार्मिक मान्यताओं के इतर भारत का संविधान सबका भगवान है। कर्नाटक एक ऐसा शांत इलाका है। हमारे यहां सभी धर्मों के लोग आपसी सदभाव के साथ रहते आए हैं और आगे भी इसी तरह रहना चाहिए। हमेशा धर्म और अधर्म की लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए।
दोनों समुदाय के लोग इस बहस को अपने फायदे के लिए सांप्रदायिक रंग देकर तनाव का माहौल पैदा करना चाहते हैं। दोनों तरफ से भड़काऊ बयानबाजी की जा रही है। कुछ लोग हिजाब के बाद अब हलाल मीट पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं।
इसके अलावा ये भी मांग कर रहे हैं कि मंदिर के रास्ते में कोई मीट की दुकान नहीं होनी चाहिए। कुछ लोग तो इससे भी आगे बढ़कर लोगों को ये कसम दिलवा रहे हैं कि वो आगे से कभी किसी अल्पसंख्यक समुदाय के दुकानदार की दुकान से कोई सामान नहीं खरीदेंगे।
मंहत प्रणवानंद स्वामी ने कहा कि सबको अपने धर्म के प्रति आस्था रखने का अधिकार है लेकिन आप अपना धर्म किसी दूसरे पर नहीं थोप सकते हैं। हम सब एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। किसी की बातों में आकर आपस में न लड़ें। हमने सबका बाहें फैलाकर स्वागत किया है।
मंहत प्रणवानंद स्वामी ने युवाओं को खास संदेश देते हुए कहा कि युवाओं को अपनी पढ़ाई और अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। मैं बस इतना चाहता हूं कि युवा अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें और किसी सांप्रदायिक आग को हवा ना दें जिससे कानून व्यवस्था बाधित हो।
आप किसी भी दल में शामिल रहें या कोई भी विचारधारा मानें लेकिन किसी दूसरे समुदाय को नुकसान पहुंचाने के बारे में कभी ना सोचें। Hijab-Halal Controversy
Read More : Haryana-Punjab Dispute : केंद्रीय हस्तक्षेप का करारा जवाब देने के लिए सर्वदलीय मीटिंग बुलाने की मांग
Read More : Road Safety Drive In Punjab : पंजाब पुलिस ने शुरू की रोड सेफ्टी ड्राइव
Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार में हुए चार विधानसभा सीटों के…
Mahabharat Facts: महाभारत हिंदू धर्म का पवित्र ग्रंथ ही नहीं बल्कि एक महाकाव्य भी है।…
Jharkhand Assembly Election Result: झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान संपन्न…
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…