इंडिया न्यूज, बेंगलुरु।
Hijab-Halal Controversy : जैसा की आपको पता ही है कि कर्नाटक में पिछले काफी समय से हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं हिजाब के बाद गैर हिंदू दुकानदारों को मंदिर परिसर में दुकान न लगाने और अब हलाल मीट का विवाद चल रहा है। इसी बीच श्री शरणबसवेश्वर मठ के मंहत प्रणवानंद स्वामी ने युवाओं से अपील की है कि वो किसी सांप्रादायिक एजेंडे में फंसने की जगह अपनी पढ़ाई और अपने काम पर फोकस करें।
सांप्रदायिक शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि हमारी धार्मिक मान्यताओं के इतर भारत का संविधान सबका भगवान है। कर्नाटक एक ऐसा शांत इलाका है। हमारे यहां सभी धर्मों के लोग आपसी सदभाव के साथ रहते आए हैं और आगे भी इसी तरह रहना चाहिए। हमेशा धर्म और अधर्म की लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए।
दोनों समुदाय के लोग इस बहस को अपने फायदे के लिए सांप्रदायिक रंग देकर तनाव का माहौल पैदा करना चाहते हैं। दोनों तरफ से भड़काऊ बयानबाजी की जा रही है। कुछ लोग हिजाब के बाद अब हलाल मीट पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं।
इसके अलावा ये भी मांग कर रहे हैं कि मंदिर के रास्ते में कोई मीट की दुकान नहीं होनी चाहिए। कुछ लोग तो इससे भी आगे बढ़कर लोगों को ये कसम दिलवा रहे हैं कि वो आगे से कभी किसी अल्पसंख्यक समुदाय के दुकानदार की दुकान से कोई सामान नहीं खरीदेंगे।
मंहत प्रणवानंद स्वामी ने कहा कि सबको अपने धर्म के प्रति आस्था रखने का अधिकार है लेकिन आप अपना धर्म किसी दूसरे पर नहीं थोप सकते हैं। हम सब एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। किसी की बातों में आकर आपस में न लड़ें। हमने सबका बाहें फैलाकर स्वागत किया है।
मंहत प्रणवानंद स्वामी ने युवाओं को खास संदेश देते हुए कहा कि युवाओं को अपनी पढ़ाई और अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। मैं बस इतना चाहता हूं कि युवा अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें और किसी सांप्रदायिक आग को हवा ना दें जिससे कानून व्यवस्था बाधित हो।
आप किसी भी दल में शामिल रहें या कोई भी विचारधारा मानें लेकिन किसी दूसरे समुदाय को नुकसान पहुंचाने के बारे में कभी ना सोचें। Hijab-Halal Controversy
Read More : Haryana-Punjab Dispute : केंद्रीय हस्तक्षेप का करारा जवाब देने के लिए सर्वदलीय मीटिंग बुलाने की मांग
Read More : Road Safety Drive In Punjab : पंजाब पुलिस ने शुरू की रोड सेफ्टी ड्राइव
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला अब राजनीतिक…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: नारियल पानी तो हम सब पीते हैं, लेकिन क्या…
Boxing Day Test History: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने…
Meaning of dreams about having Physical Relation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में शारीरिक संबंध…