देश

Himachal Election 2022: दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग मतदाताओं ने रचा इतिहास, हुआ सौ फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले गए. सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चली. ऐसे में अब पोलिंग पार्टियां ईवीएम को सील करने की प्रक्रिया में लग गई हैं. जिन पोलिंग बूथ पर 5 बजे से पहले आए लोग लाइनें में खड़े हैं, उनके वोट डलवाए जाएंगे. प्रदेश की 68 सीटों पर एक ही चरण में हो रहे चुनाव में 412 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम जयराम ठाकुर और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने जनता से वोट डालने की अपील की थी.

टशीगंग में सौ फीसदी मतदान

विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है। टशीगंग में सौ फीसदी मतदान हुआ है। यहां कुल 52 मतदाता हैं। सभी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने किया मतदान

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने दफ्तर पहुंचने से पहले मैहली में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मतदान किया। गर्ग ने कहा कि प्रदेश में कहीं से भी मतदान के दौरान फिलहाल गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं आई है। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दलीप नेगी ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया। चुनाव विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बारी-बारी से मतदान के लिए भेजा जाता रहा।
मतदाताओं ने की नारेबाजी
सोलन जिले के दून में विलांवली बूथ 82-83 पर मतदाताओं ने पर्यवेक्षक के सामने नारेबाजी की। मतदाताओं ने आरोप लगाया कि यहां पर ईवीएम मशीन काफी धीमी गति से चल रही है। लोग सुबह आठ बजे से खड़े है और दोपहर एक बजे तक नंबर नहीं आया है। कुनिहार की कोठी पंचायत के नम्होल बूथ पर भी लोगों ने ऐसे ही आरोप लगाए।

 

Priyanshi Singh

Share
Published by
Priyanshi Singh

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago