होम / Himachal Pradesh: हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन पर संकट, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा- क्षुद्र राजनीति से ऊपर उठना होगा…

Himachal Pradesh: हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन पर संकट, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा- क्षुद्र राजनीति से ऊपर उठना होगा…

Mudit Goswami • LAST UPDATED : July 10, 2023, 5:00 pm IST
ADVERTISEMENT
Himachal Pradesh: हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन पर संकट, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा- क्षुद्र राजनीति से ऊपर उठना होगा…

Himachal Pradesh

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh:  पिछले 24 घंटे से हिमाचल प्रदेश में लगातार मॉनसूनी बारिश के चलते जीवन अस्त-व्यस्त है। प्रदेश में बारिश, बाढ़ और लेंडस्लाइड के कारण बड़ी घटनाएं हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक बारिश से हुए हादसों में 61 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

हिमाचल में बारिश के हालात  को देखते हुए प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्थानिय लोगों से नंदियों  से दूरी बनाएं रखने की अपील की है। वहीं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा, “…पिछले 2 दिनों में उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण, हिमाचल प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है…हमने राज्य भर में (सड़कों से मलबा हटाने के लिए) लगभग 342 मशीनें तैनात की हैं।”

‘सीएम ने अमित शाह से बात की’

उन्होंने कहा, ‘कुल्लू-मनाली में फंसे कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। मौत की भी खबरें हैं… सीएम ने इस पर एचएम अमित शाह से बात की है और हमें आश्वासन दिया गया है कि एनडीआरएफ हमें पूरा समर्थन देगा… मैंने कल कहा था यह भी कि यह एक ऐसा समय है जब हमें क्षुद्र राजनीति से ऊपर उठना होगा और सभी को सामूहिक रूप से राज्य के लोगों के लिए काम करना होगा…”

प्रदेश में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। लैंडस्लाइड के चलते कई राजमार्ग ठप पड़े है। वहीं, बारिश सैलानियों के लिए भी आफत बनी हुई है। राजमार्ग बंद होने और ट्रफिक के चलते सैलानी फंस गए हैं। इसके अलावा प्रदेश के नदी- नाले भी पूरे उफान में है। प्रदेश की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है।

ये भी पढ़ें- Flood: बारिश और बाढ़ की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की समीक्षा बैठक 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT