होम / देश / हिमाचल प्रदेश को मिला नया मुख्यमंत्री, हाईकमान ने इस नाम पर जताई सहमति

हिमाचल प्रदेश को मिला नया मुख्यमंत्री, हाईकमान ने इस नाम पर जताई सहमति

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : December 10, 2022, 6:38 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

हिमाचल प्रदेश को मिला नया मुख्यमंत्री, हाईकमान ने इस नाम पर जताई सहमति

हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर गरमा गर्मी जारी है। बता दें कांग्रेस हाईकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर सहमति जताई है. विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सुक्खू के नाम पर मुहर लगना बाकी है. थोड़ी देर में सुक्खू के नाम की घोषणा हो सकती है. उससे पहले विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और सीएम पद की रेस में अब तक आगे चल रहीं प्रतिभा सिंह के समर्थक सड़कों पर उतर आ गए हैं. यहां विधायक दल की बैठक के बीच प्रतिभा सिंह के समर्थक विधानसभा के बाहर पहुंच गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों का विधानसभा पहुंचना शुरू हो गया है. सबसे पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने समर्थक विधायकों के साथ पहुंचे. उसके बाद प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, विक्रमादित्य सिंह, पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी विधानसभा पहुंचे. वहीं, प्रतिभा सिंह के समर्थक खुलकर सुक्खू का विरोध कर रहे हैं.

CLP की बैठक से पहले ही आज फिर हंगामा हो गया. शिमला के एक होटल में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों और दावेदारों की बैठक के बीच नारेबाजी हो गई. प्रतिभा सिंह के समर्थक एकत्रित हो गए और होटल के बाहर नारेबाजी करने लगे. यहां सुक्खू के नाम का विरोध किया जा रहा है. जबकि रानी प्रतिभा सिंह के समर्थन में नारे लगाए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, सुखविंदर सिंह सुक्खू का हिमाचल प्रदेश का सीएम बनना तय है. कांग्रेस आलाकमान ने सुक्खू का नाम चुना है. उनके नाम की घोषणा आज शाम तक किए जाने की संभावना है. शिमला के एक होटल में कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने मुकेश अग्निहोत्री, प्रतिभा सिंह और निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की है. सुक्खू बाहर निकल आए हैं. यहां डिप्टी सीएम के मुद्दे पर चर्चा हो रही है.

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT