संबंधित खबरें
क्या है ISRO का 'गगनयान मिशन', जिसे देख जल-फुंक कर राख हुआ जा रहा है पाकिस्तान? पश्चिमी देशों की छाती पर भी लोटा सांप
घुसपैठिये रोहिंग्या मुसलमान भी डालेंगे दिल्ली चुनाव में वोट, राजधानी में कौन करवा रहा है इतनी बड़ी धांधली?
मुसीबत में पड़े Ola और Uber! सरकार ने इस बड़े मामले में भेजा नोटिस, देना पड़ेगा जल्द से जल्द जवाब!
कैसा होता है नाग-नागिन का मिलन? सांपों के संभोग का ये वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आंखें
बड़ा खुलासा! 'चाय वाले ने फैलाई ट्रेन में आग की झूठी अफवाह', भरोसा करके चलती गाड़ी से कूद पड़े पैसेंजर
भारत के 'पालात' में बैठेगा खूंखार 'रक्षक', समुंदर के अंदर घात लगाकर दुश्मनों की फोड़ेगी आंख, 43 हजार करोड़ में हुई डील
India News (इंडिया न्यूज), Crime Latest News : पंजाब के पटियाला में भाखड़ा नहर से पुलिस को एक महिला की लाश मिली है। जांच करने के बाद लाश की पहचान भी कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक लाश हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की युवती की है। युवती का नाम निशा बताया जा रहा है। अब पुलिस ने 22 साल की युवती के प्रेमी पर कत्ल का केस दर्ज किया है। बुधवार को युवती की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर फोटोस भी शेयर की गई थी।
निशा के मर्डर केस में 33 साल के आरोपी पुलिस कर्मी को डिटेन किया गया है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक मंडी जिले के जोंगिद्रनगर की पंचायत मसौली़ के सेरू गांव की निशा 3 साल से चंडीगढ में रहती थी। निशा वहां से एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर ही थी। बीते हफ्ते वह अपने घर जोगिद्रनगर आई हुई थी।
इसके बाद निशा अपने घर से चंडीगढ़ के लिए वापस रवाना हुई। फिर चंडीगढ़ में वह पीजी से अपने दोस्त के साथ कहीं के लिए निकली। इसके तुरंत बाद उसका फोन बंद हो गया और मंगलवार को निशा डेडबॉडी अर्धनग्न अवस्था में नंगल नहर से मिली। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लिया था और बुधवार को युवती की पहचान के बाद परिजनों को बुलाया गया और बेटी का शव सौंप दिया गया।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक पुलिस ये पता नहीं लगा पाई है कि निशा के साथ आखिर क्या और कैसे हुआ ? फिलहाल निशा के प्रेमी युवराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। युवरात मोहाली पुलिस में तैनात है। पुलिस हर ऐंगल से इस केस की पड़ताल कर रही है। पुलिस को 20 जनवरी की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी मिली है। इसमें निशा युवराज के साथ जाती दिखाई दी है। इसके बाद ही उसका मोबाइल फोन बंद हो गया था। युवती को रोपड़ के पथरेड़ी गांव के पास नहर में धक्का दिया गया था। उसका शव 21 जनवरी को शाम को मिला था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.