संबंधित खबरें
सिविल जज के आदेश के खिलाफ शाही जामा मस्जिद संभल की समिति पहुंची सुप्रीम कोर्ट, सीजेआई की बेंच कल करेगी सुनवाई
‘सामान लेकर आ मस्जिद के पास…’, संभल हिंसा से जुड़े इस ऑडियो से खुल गया बड़ा राज, किसने लगाई आग?
‘नहीं ड्यूटी ज्वाइन करो…’, जब बेटी की देखभाल के लिए IAS अधिकारी ने मांगी 6 महीने की छुट्टी, सरकार ने दिया यह जवाब
हेमंत सोरेन ने चौथी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में जुटे INDIA गठबंधन के कई दिग्गज नेता
Exclusive: 'मराठाओं ने बेच दिया था', अजमेर शरीफ दरगाह पर सवाल उठे तो दहाड़ पड़े ओवैसी, बता डाला पूरा कच्चा चिट्ठा
'बहुमत वाली BJP' की फुल दादागिरी… पहले एकनाथ शिंदे का काटा पत्ता, अब अजीत पंवार पर भी गिरेगी गाज?
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Historical And Descriptive Book: उत्तरप्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। ये मामला अभी थमा नहीं था कि, राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को लेकर दायर याचिका पर कोर्ट ने कहा कि, इस पर सुनवाई हो सकती है। अजमेर की एक स्थानीय अदालत ने उस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है, जिसमें हिंदू सेना ने दावा किया है कि दरगाह शिव मंदिर के ऊपर बनाई गई है। अदालत ने याचिका को सुनवाई योग्य मानते हुए संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी।
दरअसल, हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अजमेर की मुंसिफ कोर्ट में यह मामला दायर किया है। उन्होंने अपनी याचिका में एक किताब में किए गए दावों को आधार बनाया है। यह किताब हरबिलास सारदा ने 1911 में लिखी थी, जिसका नाम ‘अजमेर: हिस्टोरिकल एंड डिस्क्रिप्टिव’ हैं। अंग्रेजी में लिखी गई इस किताब में 168 पेज हैं। इसमें ‘दरगाह ख्वाजा मोहिनुद्दीन चिश्ती’ नाम से एक अलग अध्याय है। इसमें ख्वाजा के जीवन और उनकी दरगाह के बारे में विस्तार से बताया गया है।
पृष्ठ क्रमांक 93 पर लिखा है कि, बुलंद दरवाजे के उत्तरी द्वार में तीन मंजिला छतरी किसी हिंदू इमारत के हिस्से से बनी है, छतरी की बनावट से पता चलता है कि यह हिंदू मूल की है, इसकी सतह पर की गई सुंदर नक्काशी चूने और रंग से भरी गई थी। इसके अलावा इस किताब के पृष्ठ क्रमांक 94 पर लिखा हुआ है कि छतरी में लाल बलुआ पत्थर का हिस्सा किसी जैन मंदिर का है, जिसे तोड़ दिया गया है। पृष्ठ क्रमांक 96 पर लिखा है कि, बुलंद दरवाजे और भीतरी आंगन के बीच का प्रांगण, उसके नीचे पुराने हिंदू भवन (मंदिर?) के तहखाने हैं, जिसके कई कमरे आज भी वैसे ही हैं, वास्तव में ऐसा प्रतीत होता है कि पूरी दरगाह मुस्लिम शासकों के शुरुआती दिनों में पुराने हिंदू मंदिरों के स्थान पर बनाई गई थी।
27,600 बिजली कर्मियों को नौकरी जाने का डर! पहली जन पंचायत 4 दिसंबर को वाराणसी में
अगले पृष्ठ पर लिखा है कि, परंपरा कहती है कि तहखाने के अंदर एक मंदिर में महादेव की एक छवि है, जिस पर एक ब्राह्मण परिवार द्वारा प्रतिदिन चंदन की लकड़ी चढ़ाई जाती थी, जिसे आज भी दरगाह ने घड़ियाली (घंटी बजाने वाला) के रूप में रखा है। अब किताब में लिखी इन बातों के आधार पर याचिका दायर की गई है।इस याचिका के बारे में वादी विष्णु गुप्ता के वकील योगेश सिरोजा ने अजमेर में बताया कि मामले की सुनवाई सिविल मामले के न्यायाधीश मनमोहन चंदेल की अदालत में हुई। सिरोजा ने कहा, ‘दरगाह में शिव मंदिर होना बताया जा रहा है। पहले इसमें पूजा-अर्चना होती थी। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सितंबर 2024 में फिर से पूजा-अर्चना शुरू करने के लिए वाद दायर किया गया था। अदालत ने वाद स्वीकार कर लिया है और नोटिस जारी किए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.