होम / Hizb-ut-Tahrir Case: तमिलनाडु में NIA की बढ़ी चहलकदमी, 10 ठिकानों पर रेड -IndiaNews

Hizb-ut-Tahrir Case: तमिलनाडु में NIA की बढ़ी चहलकदमी, 10 ठिकानों पर रेड -IndiaNews

Reepu kumari • LAST UPDATED : June 30, 2024, 10:00 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Hizb-ut-Tahrir Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार सुबह हिज्ब-उत-तहरीर मामले के सिलसिले में तमिलनाडु में 10 स्थानों पर रेड मारी है। खबर एजेंसी की मानें तो इसमें इरोड जिले के दो स्थान शामिल थे। सूत्रों ने कहा, ”छापेमारी अभी भी जारी है।” फिलहाल अभी पूरी जानकारी का इंतजार है।

  • तमिलनाडु में NIA की रेड 
  • रविवार सुबह छापेमारी 
  • 2021 में हुई थी एक गिरफ्तारी 

Diabetes के मरीज रात को सोने से पहले जरूर करें ये काम, अगले दिन नहीं खानी पड़ेगी दवाइंया -IndiaNews

क्या है मामला 

एनआईए ने 2021 में मदुरै हिज्ब-उत-तहरीर मामले में तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर तलाशी के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। मामला शुरू में तमिलनाडु के मदुरै शहर के थिडीर नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और 13 (1) (बी) गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के विभिन्न आरोपों के तहत दर्ज किया गया था।

जिसमें मोहम्मद इकबाल ने इस्तेमाल किया था। उनके फेसबुक अकाउंट “थोंगा विज़िगल रेंडु इज इन काज़िमार स्ट्रीट” पर ऐसे पोस्ट अपलोड किए गए, जो एक विशेष समुदाय को बदनाम करते थे और सार्वजनिक व्यवस्था के रखरखाव के लिए हानिकारक तरीके से विभिन्न धर्मों के बीच सांप्रदायिक वैमनस्य को भड़काते थे।

पाकिस्तान की नापाक हरकत, पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी, भारतीय सेना ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब – IndiaNews

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT