इंडिया न्यूज, श्रीनगर
Pulwama Encounter : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप आतंकवादी मारा गया। यह आतंकी 2018 में शोपियां के जैनपोरा में अल्पसंख्यक आवास शिविर की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों पर हमले में शामिल था। वहीं 2018 के इस हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकरी मिली थी। और जानकारी के अनुसार वे 14 व 15 दिसंबर की दरम्यानी रात को पुलवामा के उजरामपथरी गांव में कार्रवाई करते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 44 आरआर और सीआरपीएफ की 182 बटालियन ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया था। सुरक्ष बल के अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान हमें जैसे ही आतंकी की उपस्थिति का पता चला।
तो उसे आत्मसमर्पण करने के कईं अवसर दिए गए। लेकिन उसने संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। और इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन एचएम का एक आतंकी मारा गया। उसका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिया गया है। उसकी पहचान हेफ-श्रीमल शोपियां निवासी फिरोज अहमद डार के रूप में हुई है। (Pulwama Encounter)
पुलिस ने बताया कि मारा गया फिरोज अहमद डार कईं अपराधों में शामिल था। यह आतंकवादी 2017 से सक्रिय था और दिसंबर 2018 में शोपियां के जैनपोरा में अल्पसंख्यक आवास शिविर की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों पर हमले में शामिल था। इस हमले में चार पुलिसकर्मियों को जान गवानी पड़ी थी। वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि यह फरवरी 2019 में डंगरपोरा पुलवामा निवासी मुनीर अहमद भट की बेटी की हत्या में भी शामिल था।
पुलिस ने कहा कि फिरोज ने कईं मासूम युवाओं को आतंकवादी बनाने के लिए भी प्रेरित किया है। मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसके पास से हथियार और गोला-बारूद, एक एके राइफल सहित तीन मैगजीन भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए हथियारों और बाकी सामग्री को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है। (Pulwama Encounter)
Also Read : Lakhimpur Kheri Violence सड़क से संसद तक बवाल अजय मिश्रा के बेटे पर बवाल
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…