India News (इंडिया न्यूज़), Zomato Pure Veg Mode: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने बीते मंगलवार को शुद्ध शाकाहारी भोजन पसंद करने वालों के लिए ‘प्योर वेज मोड’ की सेवा को शुरू करने की घोषणा की है। जोमैटो ने भारत में अपने शाकाहारी ग्राहकों के लिए ‘प्योर वेज फ्लीट’ भी लॉन्च किया है। यह सेवा उन लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है जो शाकाहारी भोजन पसंद करते हैं।

दीपिंदर गोयल ने क्या कहा?

बता दें कि, ग्राहकों को 100 फीसदी शाकाहारी खाना उपलब्ध कराया जाएगा। एक्स पर पोस्ट में गोयल ने कहा कि, वैश्विक स्तर पर भारत में शाकाहारियों का प्रतिशत सबसे ज्यादा है। उनके फीडबैक के आधार पर इन नए फीचर्स को लॉन्च किया गया है।

हरे रंग का डिलीवरी बॉक्स का होगा उपयोग

प्योर वेज मोड में सिर्फ शुद्ध शाकाहारी रेस्तरां ही शामिल किया जाएगा यानी की इससे नॉन से दूर किया जाएगा। प्योर वेज बेड़े के लिए लाल डिलीवरी बॉक्स के बजाय हरे डिलीवरी बॉक्स का उपयोग किया जाएगा। ‘प्योर वेज फ्लीट’ के जरिए केवल शाकाहारी रेस्तरां के ही केवल ऑर्डर ही पूरे किए जाएंगे। इसका मतलब ये है कि मांसाहारी भोजन, यहां तक कि मांसाहारी रेस्तरां द्वारा परोसा जाने वाला शाकाहारी भोजन भी शुद्ध शाकाहारी के लिए बने हुए हरे डिलीवरी बॉक्स के अंदर नहीं रखा जाएगा।

ये भी पढ़े- मांग में सिंदूर और लाल साड़ी में बनी Rashmika Mandanna दुल्हन, इस शख्स से रचाई शादी