India News (इंडिया न्यूज),  Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में एक बार फिर बीजेपी के क्लीन स्वीप का दावा किया है। इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत में अमित शाह ने कहा कि सभी 26 की 26 सीटों पर एक बार फिर से कमल खिलेगा। इंडिया न्यूज़ की संवाददाता महिमा कटारिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब गंभीरता से कोई नहीं लेता।

लोगों का उत्साह चरम पर

गुजरात के गांधी नगर से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गांधी नगर में विशाल रोड शो किया। उनके रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। गृह मंत्रीअमित शाह की चुनावी रैली में लोगों का उत्साह चरम पर नजर आया। अमित शाह ने इंडिया न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में जहां एक तरफ बीजेपी की जीत का दावा किया वहीं कांग्रेस पर बड़ा हमला भी बोला।

Bird Flu: बर्ड फ्लू को लेकर WHO ने जताई चिंता, कहा ‘नए मेज़बानों की तलाश

बीजेपी के रोड शो में जनसैलाब

गांधी नगर में तीसरे फेज के तहत 7 मई को मतदान होना है। 19 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह गांधी नगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर रहे हैं। उससे पहले गुरुवार को उन्होंने गांधी नगर में बड़ा रोड शो किया। रोड शो में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ ही हजारों की संख्या में आम लोग भी शामिल हुए। खास तौर पर डिजाइन किए गए भगवा रथ पर सवार अमित शाह ने लोगों का अभिभादन किया।

Supriya Shrinet: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने नक्सलियों को बताया शहीद, क्या है जनता की राय

इंडिया न्यूज़ के साथ अमित शाह

इंडिया न्यूज़ के सवाल- सर सुबह से इतनी धूप हो रही है लेकिन जन सैलाब पूरा है, कैसा लग रहा है आपको?

अमित शाह- बहुत अच्छा लग रहा है. पूरे गुजरात की 26 की 26 सीट हम प्रचंड बहुमत से जीतने जा रहे हैं. गांधी नगर में भी मोदी जी को बड़ा आशीर्वाद मिलने वाला है, फिर से एक बार कमल यहां खिलेगा.

इंडिया न्यूज़ के सवाल- सर, पहले अमित भाई और अब अमित काका कितना अंतर नजर आता है? कितनी बड़ी रिस्पॉन्सिबिलिटी है अमित भाई से अमित काका में?

अमित शाह- बहुत बड़ी रिस्पॉन्सिबिलिटी है और मुझे आनंद है कि बहुत किशोर लोग, युवा नए कार्यकर्ता बनकर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं.

इंडिया न्यूज़ के सवाल- कांग्रेस पार्टी लगातार ये बोल रही है 150 में सिमट कर रह जाएगी भारतीय जनता पार्टी लेकिन वहीं दूसरी तरफ कहती है कि 400 पार हुई तो संविधान बदल कर रख देंगे.

अमित शाह- जो लोग अपनी सीट की खुद की घोषणा नहीं कर सकते वो भारतीय जनता पार्टी का क्या आंकलन लगाएंगे. इनको कोई गंभीरता से नहीं लेता.