India News ( इंडिया न्यूज़ ) Home Remedies for Teeth Whitening : दांतों का पीलापन हर किसी को बुरा लगता है। भला आज के समय कौन नहीं चाहता कि उनके दांत मोती की तरह सफेद दिखे और चमकदार हों। अगर आप भी दांतों के पीले पैन से हैं परेशान तो चलिए आज हम आपको बताते हैं एक अद्भुत घरेलू नुस्खा, जो है दांतों के लिए बेहद असरदार। नीम की पत्तों से आपके दांत चमकदार के साथ-साथ मजबूत भी होंगे। कुछ दिन नीम के पत्तों का इस्तेमाल कीजिए और फिर देखिए।
नीम की पत्तियां कर करें उपयोग
नीम की कड़वी पत्तियां आपके मुंह के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इसमें सूजन को कम करने, कैविटी को रोकने और सांसों की दुर्गंध को दूर करने के गुण होते हैं। जो हमारे दांतों के लिए काफी लाभदायक है। इसीलिए नीम की पत्तियां हमारे दांतों के लिए काफी जरूरी है।
नीम का काढ़ा है बेहद असरदार
नीम की पत्तियों का काढ़ा तैयार करके गरारे करने से आपके दांत सफेद और स्वस्थ रह सकते हैं। और साथ ही कई अन्य बैक्टीरिया भी मर जाते हैं। जिससे कीड़े लगने के चांसेस कम हो जाते हैं।
नीम का टूथपेस्ट करें इस्तेमाल
बाजार में नीम के अर्क के साथ एक टूथपेस्ट आता है जिसका इस्तेमाल आपको करना चाहिए। इससे आपके दांत भी सफेद होंगे।
ये भी पढ़े
100 सालों बाद उगता है यह फसल, वजन कम करने के साथ कई बीमारियों में है मददगार