इंडिया न्यूज़, मध्य प्रदेश।
Honesty of Father and Son in Guna : वैसे तो नेकी की अनेक मिसालें देखने और सुनने को मिलती हैं, नेकी की दीवार के लिए भी गुना प्रसिद्ध है लेकिन जिस दौर में बुरे काम अधिक हो रहे हों तब कोई एक सद्कार्य भी खबरों की सुर्खी बन जाता है। सोमवार को शहर के एक उच्च शिक्षित युवक ने नेकी का परिचय देते हुए नोटों से भरे बैग को प्रशासन के सुपुर्द कर दिया। युवक को यह बैग पुरानी गल्ला मंडी क्षेत्र में मिला था, जिसके असली मालिक को ढूढऩे के लिए युवक और उसके पिता लगभग दो घंटे तक परेशान होते रहे।
Read More: Plane Accident Averts In Madhya Pradesh : जबलपुर में बड़ा विमान हादसा टला, रनवे से बाहर हुआ एयर इंडिया का विमान
वाकया कुछ इस प्रकार हुआ कि शहर के जाने-माने बर्तन व्यवसायी मनोज रावत के पुत्र इंजी. विशाल रावत को पुरानी गल्ला मंडी में स्थित शास्त्री पुल सड़क पर बैग पड़ा दिखाई दिया। विशाल ने तत्परता दिखाते हुए बैग खोला तो उसमें नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं। विशाल ने जागरुकता और चतुराई का परिचय देते हुए पहले यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि बैग में रखी रकम असली मालिक तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए उन्होंने अलग-अलग तरीके से आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की। जब कोई कुछ समझ नहीं पाया तो विशाल ने अपने पिता मनोज रावत को पूरी घटना बताई।
Read More: Madhya Pradesh Olavrashti Rahat Rashi Vitran प्रदेश में जनवरी 2022 में ओलावृष्टि, बारिश से हुये फसल नुकसान की राहत राशि का वितरण
उन्होंने विशाल के साथ मौके पर आकर दुकानदारों से सुरागरसी करने की कोशिश की, लेकिन जब पिता-पुत्र को बैग का असली मालिक नहीं मिला तो उन्होंने नोटों से भरा बैग गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. को सौंप दिया। लगभग उसी समय बैग और नोटों के असली मालिक और सदर बाजार क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसायी गिर्राज पंसारी अपना बैग ढूढ़ते हुए पुलिस के सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंच गए। जहां वह कैमरों के जरिए बैग तलाश रहे थे। तभी उन्हें खबर मिली कि उनके रुपए और बैग सुरक्षित है और वह कलेक्ट्रेट पहुंच जाएं। तब जाकर गिर्राज ने बताया कि वह लगभग साढ़े 4 लाख रुपए की राशि बैंक में जमा करने के लिए निकले थे। इसी दौरान संभवत: किसी का धक्का लगा हो या फिर भीड़ की वजह से बैग गाड़ी से गिर गया। अपनी राशि प्राप्त कर गिर्राज ने जागरुक युवा विशाल और उनके पिता द्वारा की गई नेकी के लिए धन्यवाद दिया। इस तरह एक युवक की जागरुकता की वजह से एक बार फिर गुना का नाम नेकी के क्षेत्र में रोशन हुआ।
Read More: Homes to the Homeless Found in Madhya Pradesh पीएम मोदी बोले पिछली सरकारों ने घोषणा की हमने पूरा किया
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…