होम / देश / बकरी ने कैसे बचाई जान…30 साल बाद घर लौटा किडनैप हुआ लड़का? कहानी सुनकर बॉलीवुड की फिल्म भी बन जाएगी फीकी

बकरी ने कैसे बचाई जान…30 साल बाद घर लौटा किडनैप हुआ लड़का? कहानी सुनकर बॉलीवुड की फिल्म भी बन जाएगी फीकी

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : November 28, 2024, 2:19 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

बकरी ने कैसे बचाई जान…30 साल बाद घर लौटा किडनैप हुआ लड़का? कहानी सुनकर बॉलीवुड की फिल्म भी बन जाएगी फीकी

Youth Returned Home After 30 Years : 30 साल बाद घर लौटा युवक

India News (इंडिया न्यूज), Youth Returned Home After 31 Years : गाजियाबाद कमिश्‍नरेट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक शख्स पुलिस के पास पहुंचकर कहता है कि 31 साल पहले उसका अपहरण हो गया था, मेरे मां बाप को ढूंढ़ दो। ये सुनकर सभी के होश उड़ जाते हैं। इसके बाद पुलिस शख्स से सारा मामला जानती है। सारा मामला जानकर उनके कान खड़े हो जाते हैं। गाजियाबाद कमिश्‍नरेट के सहायक पुलिस आयुक्‍त रजनीश उपाध्‍याय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि खोड़ा थाने में एक युवक पहुंचा और उसने अपना नाम राजू बताया और कहा कि दिल्‍ली-नोएडा के आसपास किसी जगह का रहने वाला है। 31 साल पहले उसका अपहरण हुआ था। अच्छी बात ये है कि पुलिस की मदद से उसका परिवार मिल गया।

स्‍कूल जाते समय हुआ था अपहरण

जानकारी के मुताबिक राजू जब 9 साल साल का था, तब उसका अपहरण हुआ था। एक दिन जब वो बड़ी बहन के साथ स्‍कूल से लौट रहा था। तभी दोनों में झगड़ा हो गया। जिसके बाद वो आगे आगे चलने लगा और पास में खड़े एक टेंपो में बैठ गया। उसमें कुछ लोग बैठे थे, बातचीत की, उसने झगड़े की बात बताई। इसके बाद वे कुछ दूर तक टेंपो से ले गए। राजू ने बताया कि वहां पर उसे दिनभर भेड़ बकरियां चराने का काम कराया जाता था और रात में बांध दिया जाता था। राजू ने बताया कि गांव इतने बीहड़ में था, जहां से रोड तक जाने में दो दिन लगते थे. इस वजह से वो कभी भागने की हिम्‍मत नहीं करा पाया। उसके साथ कई और भी कई बच्‍चे थे।

दिल्ली में ये क्या हो रहा है? Amit Shah ने दिखाया रौद्र रूप, लगाई दिग्गजों की ऐसी क्लास…घंटों में निपट गया काम

कैसे पहुंचा वापस दिल्ली?

राजू ने पुलिस को बताया कि एक सरदार जी भेड़ बकरी खरीदने आए थे। राजू की हालत देख उन्‍होंने राजू के परिवार के संबंध में पूछ तो उसने बताया कि दिल्‍ली नोएडा के करीब है। वो किसी तरह उसको दिल्‍ली लेकर आए। यहां पर बाल दाढ़ी कटवाई। कपड़े खरीदवाए और कुछ रुपये दे दिए। उसे यहीं छोड़ वापस चले गए। वापस आकर राजू को दिल्ली-नोएडा का नाम याद था, स्‍कूल जानें में मंदिर पड़ता था। लेकिन 31 साल में पूरा बदल गया। पहले जंगल होता था, लेकिन अब बदल गया है। नोएडा के पास खोड़ा था पड़ता है इसलिए लोगों ने उसे सलाह दी कि खोड़ा थाने में संपर्क करे।

पुलिस ने मिलवाया परिवार से

राजू की आपबीति सुनकर पुलिस ने अपने तरीके से पता लगाना शुरू किया। साथ ही मीडिया और सोशल मीडिया में भी खबरें चलवाईं। इसके बाद खबर पढ़ते ही गायब हुए बच्चों के परिवार वाले थाने पहुंचना शुरू कर दिया। इसी बीच साहिबाबाद थाने के शहीदनगर में रहने वाले तुलाराम पत्‍नी के साथ पहुंचे। उन्‍होंने बताया कि उनका बेटा भी 1993 में स्‍कूल से लौटते समय गायब हो गया था। पुलिस साहिबाबाद थाने के रिकार्ड खंगलाए तो तुलाराम की ओर से मामला दर्ज है। इसके बाद शरीर में कुछ निशान बताए, जो राजू के शरीर में मिले। तुलाराम के घर से स्‍कूल जाने में रास्‍ते में मंदिर पड़ता है। इस तरह तय हुआ कि वो तुलाराम का बेटा है. जिसका असली नाम भीम सिंह है। राजू नाम जैसलमेर में रखा गया था। पुलिस ने कागजी कार्रवाई करके परिजनों को सौंप दिया है।

बॉयफ्रेंड को पैसे न देना एयर इंडिया पायलट को पड़ा महंगा! उसके बाद जो हुआ…जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Tags:

Ghaziabadghaziabad crime newsGhaziabad kidnappingIndia newsindianewslatest india newsyouth kidnapped 31 years ago found in Ghaziabadyouth returned home after 31 yearsyouth was kidnapped in Sahibabadइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT