संबंधित खबरें
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सुनील कुमार पाठक की पुस्तक 'लीगल फर्स्ट एड' का विमोचन
'लोगों को हमेशा राष्ट्र को पहले रखना चाहिए…' UCC पर उपराष्ट्रपति धनखड़ का बड़ा बयान, सुनकर विरोध करने वालों के उड़े होश
ठंड से राहत के बाद दिल्ली में कल बारिश होने के आसार, देश के अन्य राज्यों में जान लीजिए क्या है आज का मौसम?
Petrol-Diesel Latest Price:दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में जान ले क्या है आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत?
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
Asaduddin Owaisi on Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के दौरान दोनों को पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में अतीक और अशरफ की हत्या पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज रविवार की सुबह करीब पांच बजे एक ट्वीट किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “तुझको कितनों का लहू चाहिए ऐ अर्ज़-ए-वतन, जो तेरे आरिज़-ए-बेरंग को गुलनार करें। कितनी आहों से कलेजा तेरा ठंडा होगा, कितने आंसू तेरे सहराओं को गुलज़ार करें। तेरे ऐवानों में पुर्ज़े हुए पैमां कितने…” उन्होंने आगे कहा, “कानून का राज है या बंदूक का राज?”
Tujh ko kitno(n) ka lahu chahiye ae arz-e-watan⁰jo teray aariz-e-bayrung ko gulnaar kare(n)⁰kitnee aahoo(n) say kalejaa tera thunda ho gaa⁰kitnay aansoo teray sehraao(n) ko gulzaar kare(n)
Teray aewaano(n) mei(n) purzay huay payma(n) kitnay…
Rule of law or Rule by Gun??!— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 15, 2023
ओवैसी ने इससे पहले शनिवार रात करीब 11:30 बजे ट्ववीट कर कहा, “अतीक और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियां लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिस समाज में हत्यारे हीरो होते हैं, उस समाज में कोर्ट और इंसाफ़ के सिस्टम का क्या काम?”
अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 15, 2023
जानकारी दें दे कि अतीक अहमद उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या शनिवार रात करीब 11 बजे हुई है। उस वक्त पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर जा रही थी। वहीं मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। ये पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई है।
Also Read: माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद पत्नी शाइस्ता परवीन कर सकती है सरेंडर, आया बड़ा अपडेट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.