इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
How to Book Precautionary Dose: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 25 दिसंबर की रात को 15 से 18 साल तक की उम्र के किशोरों को 3 जनवरी से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने की घोषणा की थी। साथ ही पीएम ने 10 जनवरी से 60+ उम्र वाले बुजुर्गों को और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी प्रिकॉशन डोज देने की घोषणा की थी। पीएम की घोषणा के बाद सोमवार 3 जनवरी से 15-18 साल के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इसके बाद 10 जनवरी से 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज देने की शुरूआत की जाएगी।

प्रिकॉशन डोज के लिए दुबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं How to Book Precautionary Dose

सोमवार को कोविन चीफ डॉ. आरएस शर्मा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया है कि प्रिकॉशन डोज के लिए इस ग्रुप को ऐप पर फिर से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। वे अपने पुराने कोविन अकाउंट से ही कुछ जरूरी स्टेप फॉलो करने के बाद तीसरी डोज यानी प्रिकॉशन डोज के लिए अपना अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकेंगे।

कोविन चीफ ने आगे बताया कि कोविन ऐप पर पहले से मौजूद बुजुर्गों, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के नाम और डेटा ही इसके लिए काफी होंगे। इसी डेटा पर यह एज ग्रुप वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं। आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप पर भी स्लॉट बुक किया जा सकेगा। इसके अलावा सेंटर्स पर भी इसे बुक कराया जा सकता है। इस ग्रुप में करीब 14 करोड़ लोगों को टीका दिया जाना है।

कोमॉर्बिडिटी से पीड़ित लोगों को लगेगी प्रिकॉशन डोज How to Book Precautionary Dose

सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार प्रिकॉशन डोज 60 साल से अधिक उम्र के उन्हीं लोगों को लगाई जाएगी, जो कोमॉर्बिडिटी (एक से अधिक बीमारियों) से पीड़ित हैं। कोमॉर्बिडिटी के तहत आने वाली 22 बीमारियों की लिस्ट सरकार ने जारी कर दी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा है कि कोमॉर्बिडिटी वाले 60 साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को प्रिकॉशन डोज लेने के लिए डॉक्टर से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी। लेकिन सरकार ने ऐसे लोगों को प्रिकॉशन डोज लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेने के लिए जरूर कहा है।

सरकार ने पहले ही जारी कर दी थी कोमॉर्बिडिटी लिस्ट How to Book Precautionary Dose

डॉ. आरएस शर्मा ने बताया है कि कोमॉर्बिडिटी सर्टिफिकेट की डिटेल सरकार पहले वैक्सीनेशन कैंपेन के दौरान जारी कर चुकी है। ये डिटेल 45 से 60+ उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू करने के दौरान जारी की गई थी। वही फॉमूर्ला इस समय भी कोमॉर्बिडिटी सर्टिफिकेट पर लागू माना जाएगा। सरकार की कोमॉर्बिडिटीज लिस्ट में 22 बीमारियां शामिल हैं।

कोमॉर्बिडिटी बीमारियों की लिस्ट How to Book Precautionary Dose

  • डायबिटीज
  • किडनी डिजीज
  • डायलिसिस
  • कार्डियोवैस्कुलर डिजीज
  • स्टेमसेल ट्रांसप्लांट
  • कैंसर
  • सिरोसिस
  • सिकल सेल डिजीज
  • प्रोलॉन्गड यूज ऑफ स्टेरॉयडस
  • इम्यूनोसप्रैसेंट ड्रग्स
  • मस्कुलर डिस्ट्रॉफी
  • रेस्पिरेटरी सिस्टम पर एसिड अटैक
  • हाई सपोर्ट की जरूरत वाले विकलांग
  • मूकबधिर-अंधापन
  • मल्टीपल डिसएबेलिटिज
  • गंभीर रेस्पिरेटरी डिजीज से दो साल अस्पताल में रहे हों

ऐसे बुक करें प्रिकॉशन डोज How to Book Precautionary Dose

  • सबसे पहले आपको कोविन वेबसाइट पर जाना होगा।
  • कोविन डैशबोर्ड पर वैक्सीनेशन सर्विस में जाकर बुक वैक्सीनेशन स्लॉट पर क्लिक करें।
  • अपना पहले से दर्ज मोबाइल नंबर लिखें, आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी मिलेगा।
  • ओटीपी डालने के बाद अपने एरिया का पिन कोड डालें, जिससे आपके आस-पास के वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी।
  • इसके बाद तारीख, टाइम के साथ अपना वैक्सीन स्लॉट बुक करें।
  • वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको आइडेंटिटी प्रूफ और सीक्रेट की जानकारी देनी होगी, इसके बाद अपना वैक्सीनेशन करवाएं।

Read More: How Sunshine Will Help Fight Omicron धूप से मिलेगी ओमिक्रॉन से लड़ने में सहायता, साथ में मिलेगा विटामिन डी, फास्फोरस व कैल्शियम

Connect With Us : Twitter Facebook